गुरुग्रामः लंबे इंतजार के बाद आखिरकार थिएटर और सिनेमा हॉल को खोलने की इजाजत सरकार ने दे दी है. अनलॉक-5 में लोगों के मनोरंजन के लिए सिनेमा हॉल कितने तैयार हैं. इसका जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम गुरुग्राम के मिराज सिनेमा पहुंची. आज से देश में सिनेमा हॉल, थिएटर, मल्टीप्लेक्स खुल गए हैं. इसके लिए केंद्र सरकार ने एसओपी भी जारी की है, जिसमें मात्र 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल को खोलने की परमिशन दी गई है.
'बिना आरोग्य सेतु एप नहीं मिलेगी एंट्री'
कोरोना काल में खुले सिनेमा हॉल में फिल्म देखते हुए कैसे कोरोना से बचा जाए. इसके लिए सिनेमा हॉल की तरफ से खास चीजों का ख्याल रखा गया है. सिनेमाघरों में एंट्री करने पर हर शख्स की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी और अगर किसी को बुखार, सर्दी जुकाम हुआ तो उसे एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके अलावा एंट्री पर अगर फोन में आरोग्य सेतू एप नहीं हुआ तो एंट्री भी नहीं मिलेगी.
सिनेमाघर में मेटल डिटेक्टर से आपकी स्कैनिंग की जाएगी, लेकिन उसमें भी सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान देना होगा. फिल्म के दौरान लोगों को हर समय मास्क लगाना अनिवार्य होगा. सिनेमा घरों के लिए जारी एसओपी के मुताबिक इस बार सिटिंग अरेंजमेंट्स में भारी फेरबदल किया गया है. हर बार की तरह अब लोग एक साथ सिनेमा घरों में नहीं बैठ सकते. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अब लोगों को एक सीट के गैप पर बैठना होगा. यानी एक सीट छोड़कर दूसरा व्यक्ति बैठेगा.
क्यूआर कोड से मिलेगा पैक्ट फूड
आप जो भी फूड आइटम काउंटर से खरीदेते हैं, अब वो पैक्ड रहेगा. खाना अब क्यूआर कोड स्कैन करके ऑर्डर कर सकेंगे. सोशल डिस्टेसिंग के लिए हर सीट पर क्यूआर कोड दिया गया है. लोगों की भीड़भाड़ एक साथ वॉशरूम और फूड काउंटर पर ना बढ़े इसके लिए इंटरवल के समय में भी बड़ा फेरबदल किया गया है. पहले इंटरवल का समय जो 15 मिनट रहता था, अब वो बढ़ाकर 30 मिनट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:-स्पेशल रिपोर्ट: क्लाइमेट स्मार्ट खेती से बर्निंग फ्री बनेंगे हरियाणा के 100 गांव
सिनेमा घर से निकलते वक्त एग्जिट का विशेष ध्यान दिया गया है. जिससे की गेट पर भीड़ ना लगे और सोशल डिस्टेसिंग बनी रहे. एक शो खत्म होने के बाद पूरा हॉल सैनिटाइज होगा, तभी दूसरा शो शुरू होगा, लेकिन अगर कोई इन नियमों का पालन नहीं करेगा तो प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी.
बंद से हुआ करोड़ों का नुकसान
लॉकडाउन के बाद बंद पड़े सिनेमाघरों को आर्थिक नुकसान के साथ ही बड़ी संख्या में रोजगार का नुकसान भी पूर्णबंदी की वजह से हुआ है. मिराज सिनेमा के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित ने बताया, 'पिछले 7 महीने में सिनेमा इंडस्ट्री को खासा नुकसान हुआ है. अनुमान लगाएं तो करीब 1500 करोड़ रुपये का हर महीने का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि हमने सिनेमाघर में बदलाव किए हैं, सरकार की गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जाएगा, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके.