गुरुग्राम: हरियाणा को करोना वायरस महामारी घोषित होने पर हरियाणा सरकार पूरी तरह अलर्ट पर है. इसके लिए चीफ सेक्रेट्री हरियाणा केशनी आनंद अरोड़ा ने सभी जिलों के अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली. बैठक में कोरोना से लड़ने के लिए हर जिले के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए.
जिले के लघु सचिवायल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में आयुक्त गुरुग्राम अशोक सांगवान, डिप्टी कमिश्नर अमित खत्री सहित निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह और सीएमओ गुरुग्राम भी मौजूद रहे.
इस संबंध में चीफ मेडिकल ऑफिसर जेएस पुनिया ने कहा कि चंडीगढ़ अधिकारियों की तरफ से दिशा निर्देश दिए गए हैं कि सभी जिले में किसी भी प्रकार की 200 से ज्यादा भीड़ पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा हरियाणा के सभी स्कूल, सिनेमाघर, क्लब व नाइट क्लब, स्विमिंग पूल और जिम 31 मार्च तक बंद रहेंगे.
उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर और गवर्नमेंट सेक्टर को मिलकर करोना से लड़ना होगा और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हर जिले में 500 बेड की सुविधा के लिए आइसोलेशन तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक गुरुग्राम में 900 बेड की सुविधा उपलब्ध की जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अब सतर्क हो गया है. भारत के रहने वाले नागरिक जो विदेशों में रह रहे हैं, उन्हें भी अब जल्द ही गुरुग्राम में लाने की तैयारी है. ऐसे में कई जगह आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन वार्ड भी तैयार कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़िए: CORONA EFFECT: हरियाणा में मास्क, हैंड सेनिटाइजर आवश्यक वस्तु घोषित