गुरुग्राम: साइबर सिटी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच गुरुग्राम सीएमओ का तबादला हो सकता है. सूत्रों की मानें तो कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हरियाणा सरकार की ओर से ये बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
माना जा रहा है कि आज शाम या कल तक हरियाणा सरकार ट्रांसफर आर्डर जारी कर सकती है. बता दें कि इस वक्त गुरुग्राम के चीफ मेडिकल ऑफिसर जसवंत सिंह पुनिया हैं.हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना का कहर सबसे ज्यादा गुरुग्राम में देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि गुरुग्राम हरियाणा का सबसे हॉटस्पॉट जिला बन गया है.
गौरतलब है कि पिछले सिर्फ 8 दिनों में गुरुग्राम से करीब 1300 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. सोमवार को भी गुरुग्राम से 243 नए कोरोना केस सामने आए थे. वहीं गुरुग्राम में कोरोना के कहर को देखते हुए इसे सभी छूटों से बाहर रखा गया है. सरकार ने 8 जून से धार्मिक स्थलों, मॉल्स और आधे लोगों की मंजूरी के साथ रेस्टोरेंट्स को खोलने की अनुमति दी है, लेकिन गुरुग्राम और फरीदाबाद को सरकार ने इस छूट से बाहर रखा है.
ये भी पढ़िए: चीन की नफरत को भारत का प्यार भरा जवाब, 4 महीने युवती का इलाज कर सकुशल वापस भेजा
बता दें कि सोमवार को 406 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद हरियाणा में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4854 पहुंच गई है और मरने वालों का आंकड़ा 39 हो गया है. राज्य में 14 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट और 20 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.