गुरुग्राम : हरियाणा की साइबर सिटी गुरुग्राम में आजकल पैसों के साथ शराब का सुरूर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. हद तो ये है कि शराब के साथ लोग आजकल खुलेआम सड़क पर स्टंटबाज़ी करने लगे हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला गुरुग्राम से सामने आया है.
चलती कार में शराब के साथ स्टंटबाज़ी : जानकारी के मुताबिक गोल्फ कोर्स रोड पर चलती ट्रैफिक के बीच एक कार को देख लोग हैरान हो गए. दरअसल कार की सनरूफ खुली हुई थी और एक शख्स गाड़ी की छत पर बैठकर छककर शराब पी रहा था. वहीं कार का ड्राइवर गुरुग्राम की सड़क पर फर्राटे से ट्रैफिक के बीच कार को दौड़ा रहा था. चलती कार पर खुलेआम जाम छलकाने का नजारा देख हर कोई हैरान हो रहा था. बताया जा रहा है कि कार पर बैठे शख्स ने एक हाथ में शराब और एक हाथ में मोबाइल ले रखा था और वो कार की छत पर शराब पीने के साथ एक हाथ से मोबाइल से किसी से बात भी कर रहा था.
गुरुग्राम पुलिस ने किया मामला दर्ज : बताया जा रहा है कि पूरा मामला सोमवार देर रात का है. कार जब सड़क पर फर्राटे भर रही थी तो ऐसे में एक गाड़ी में बैठे लोगों ने युवक की स्टंटबाज़ी की तस्वीर खींच ली और सोशल मीडिया पर डाल दी जो अब जमकर वायरल हो रही है. गुरुग्राम पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है.
आए दिन बीच सड़क पर हो रही स्टंटबाज़ी : आपको बता दें कि गुरुग्राम में बीच सड़क पर स्टंटबाज़ी के वीडियो लगातार सामने आते रहते हैं, जो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं. पुलिस वैसे तो लोगों से शराब ना पीकर गाड़ी चलाने की अपील करती है और नशे में ड्राइविंग करने पर कार्रवाई भी करती है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर कोई कैसे बीच सड़क दौड़ती कार की छत पर बैठकर जाम छलकाता रहा और पुलिस ने उसे नहीं पकड़ा. ऐसे में पुलिस पर सवाल उठना लाजिमी है.
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में सड़क पर खुलेआम स्टंटबाज़ी की सनक, चलती कार में आतिशबाज़ी का वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें : कार का Sunroof खोलकर झूमना बारात के स्टंटबाज़ों को पड़ा महंगा, पुलिस ने काट दिया मोटा चालान