गुरुग्राम: हरियाणा कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी देखने को मिली है. गुरुग्राम में बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन करते वक्त कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव और सुखबीर कटारिया आपस में भिड़ गए. यही नहीं दोनों की जुबानी जंग कैमरे में भी कैद हो गई.
बता दें कि रोहतक में सीएम के कार्यक्रम के दौरान किसानों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में गुरुग्राम में कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया जा रहा था. प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री कैप्टन अजय और पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया आपस में भिड़ गए.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, दोनों नेता ज्ञापन सौंपने को लेकर आमने सामने हो गए. कैप्टन अजय यादव ने कहा कि सचिवालय जाने से पहले सभी कार्यकर्ता कांग्रेस ऑफिस में मिलेंगे, लेकिन कटारिया कैप्टन की बात माने बिना ही सचिवालय पहुंच गए. जिस बात से कैप्टन आग बबूला हो गए.
इस पर कैप्टन अजय यादव ने सुखबीर कटारिया से पूछा कि आपको पार्टी में कितने साल हो गए? इस पर सुखबीर ने कहा कि उन्हें 27 हो गए हैं. इस पर कैप्टन ने कहा कि वो राजनीति में 40 सालों से हैं.
ये भी पढ़िए: क्रोध में किसान: नगर परिषद के अंदर बंद हुए गोपाल कांडा, अपनी गाड़ी छोड़ अधिकारियों के साथ ऐसे निकले
कांग्रेस के दोनों पूर्व मंत्री कार्यकर्ताओं के सामने सरेआम लड़ने लगे. जिसके बाद दूसरे कांग्रेस नेताओं ने आकर बात संभाली और मामला शांत कराया.