गुरुग्रामः साइबर सिटी गुरुग्राम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं में कंप्यूटर शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए एक कंप्यूटर से लैस बस को हरी झंडी दिखाई है. दरअसल भारत स्काउट एंड गाइड की कंप्यूटर शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए इस बस में 20 कंप्यूटर उपलब्ध है और बस इंटरनेट से भी लैस है.
प्रदेश में हिसार के 40 सरकारी स्कूलों से शुरूआत
हरियाणा में इसकी शुरुआत हिसार के लगभग 40 गांवों के सरकारी स्कूल से की जा रही है. जिसमें छात्र और छात्राओं को कंप्यूटर की बेसिक शिक्षा दी जाएगी और उसके बाद तमाम गांवों के सरकारी स्कूल में जाकर सभी छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की जानकारी भी दी जाएगी.
देश के कई प्रदेशों में चल रही हैं बसें
हालांकि भारत में पहले से कई प्रदेशों में एचपी की तरफ से 30 बसें चल रही हैं. लेकिन हरियाणा में यह पहली बस की शुरुआत आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से हरी झंडी दिखाकर की. इस बस से हरियाणा शिक्षा विभाग शिक्षा के स्तर को बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहा है.
सरकार के कदम की हो रही सराहना
हरियाणा सरकार के इस कदम को सराहनीय बताया जा रहा है. लेकिन यह बस बच्चों की शिक्षा के लिए कितनी कारगर साबित होती है. यह तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा.
ये भी पढ़ेंः- खुशखबरी: अंबाला के लिंगानुपात में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 916 से बढ़कर हुआ 959