गुरुग्राम: सोहना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक कुंवर संजय ने कहा कि पहले पुरानी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा. उसके बाद ही नई योजनाओं पर विचार किया जाएगा. विधायक ने कहा कि मंत्रिमंडल का विस्तार होने के बाद एक महीने के अंदर सभी विभागों में स्टाफ की पूर्ति की जाएगी.
विमेंस कॉलेज प्राथमिकता
विधायक कुंवर संजय ने कहा कि सोहना का विकास गुरुग्राम की तर्ज पर किया जाएगा. ताकि यहां के लोगों को हर तरह की सुविधाएं मिल सके. यहां लड़कियों के कॉलेज को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी.
सोहना का करेंगे विकास- विधायक
बता दें कि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कुंवर संजय ने धन्यवाद करने के लिए जनता से मुलाकात की. उन्होंने मार्केट में जाकर दुकानदारों का धन्यवाद किया. विधायक संजय ने कहा कि विकास के लिए योजनाएं नहीं जज्बात जरूरी होते हैं. सोहना में हर विकास को पूरा किया जाएगा.
महिला सुरक्षा पर जोर
सुरक्षा के मुद्दे पर संजय सिंह ने कहा कि इन पांच सालों में मेरा लक्ष्य महिला कॉलेज और सुरक्षा का होगा. पहले पुरानी योजनाओं को पूरा किया जाएगा. उसके बाद नई योजनाओं पर विचार किया जाएगा. बीजेपी विधायक ने सोहना का विकास गुरुग्राम की तर्ज पर करने का भी वादा किया.
बीजेपी-जेजेपी की थी टक्कर
2019 के विधानसभा चुनाव में सोहना विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार संजय सिंह ने जीत का परचम लहराया है. संजय सिंह ने जननायक जनता पार्टी के रोहताश सिंह को 12453 वोटों से हराया है. सोहना का विधायक चुनने के लिए 2014 विधानसभा चुनाव में 76.96% ने, जबकि 2009 में 74.46% लोगों ने वोट दिया था. 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में विजेता उम्मीदवार बीजेपी के तेजपाल तंवर ने इनेलो के प्रत्याशी को 24547 मतों से हराया था. वहीं 2009 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के धरमबीर ने बसपा प्रत्याशी को 20443 मतों से हराया था.
ये भी पढ़ेंः 4 से 6 नवम्बर तक चलेगा हरियाणा विधानसभा का सत्र, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ