गुरुग्रामः खराब स्वास्थ्य के कारण सोहना विधानसभा से भाजपा विधायक संजय सिंह मेदांता (BJP mla in medanta hospital gurugram) अस्पताल में दाखिल हैं. बुधवार को अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था. जिसके बाद उनके परिजनों ने उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया था. उनकी हालत में पहले से सुधार है, लेकिन अभी भी वो आईसीयू में ही दाखिल हैं. विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief minister manohar lal haryana) भी उनके मेदांता अस्पताल में दाखिल होने की सूचना मिलने के बाद अस्पताल पहुंचे. मुख्यमंत्री लगभग 20 मिनट अस्पताल में रुके और उनसे बातचीत की. विधायक संजय सिंह ने मुख्यमंत्री से (sanjay singh bjp mla sohana) बातचीत भी की और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने डाॅक्टरों से भी उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना. डाॅक्टरों ने बताया कि उनके स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार है और जल्द ही वो ठीक हो जाऐंगे.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संजय सिंह के परिजनों से भी बातचीत की और उन्हें कहा कि घबराने की कोई बात नहीं और जल्द ही वो ठीक हो जाएंगे. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि कोई भी परेशानी हो तो वो कभी भी उनसे बात कर सकते हैं. संजय सिंह सोहना विधानसभा से पहली बार विधायक बने हैं. साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने जेजेपी (Medanta hospital in gurugram) प्रत्याशी रोहताश सिंह को हराया था.
जिन विधायकों का जाने से मारने की धमकी मिली है. उनमें संजय सिंह का भी नाम है. पिछले महीने उनका व्हाॅट्सएप पर मैसेज के जरिए धमकी दी गई थी. धमकी भेजने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना बताया था और 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. धमकी मिलने के बाद विधायक ने सोहना सिटी थाना में मामला दर्ज करवा दिया था. हालांकि हरियाणा एसआईटी ने हरियाणा में विधायकों को धमकी देने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.