गुरुग्राम: सोहना में जेजेपी के उम्मीदवार रोहताश खटाना के भाई की दबंगई का मामला सामने आया है. रोहताश खटाना के भाई जोगेंद्र ने बीजेपी नेता रविंद्र की जमकर पिटाई की. जोगेंद्र ने पिटाई उस समय की जब रविंद्र बीजेपी उम्मीदवार के प्रचार के लिए नुक्कड़ सभा का आयोजन कर रहा था.
बीजेपी नेता की पिटाई
जेजेपी के उम्मीदवार रोहताश खटाना के भाई ने प्रचार सभा के दौरान ही बीजेपी नेता रविंद्र की पिटाई कर दी. साथ ही उसे प्रचार न करने की धमकी भी दी. बीजेपी नेता रविंद्र ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
प्रदेश में चुनाव का माहौल
इस समय प्रदेश में सभी पार्टी ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है. एक ओर बीजेपी प्रदेश में 75 पार की बात कर रही है. बीजेपी के दिग्गज चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. वहीं अन्य पार्टियां भी प्रदेश में पूरी ताकत लगा रही हैं, लेकिन इस प्रकार से प्रचार सभा में लड़ाई होने का मतलब कहीं न कहीं पार्टियों की बौखलाहट माना जा रहा है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
प्रदेश में लगी हुई है आचार संहिता
गौरतलब है कि प्रदेश में चुनावी माहौल को देखते हुए चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता लगाई हुई है. वहीं अपने आपको हाईटेक बताने वाली गुरुग्राम पुलिस भी हाईअलर्ट पर है, लेकिन सोहना में आए रोज घटित हो रहे चुनावी घटनाओं ने गुरुग्राम पुलिस की पोल खोल कर रख दी है. पुलिस के हाथ अभी तक कोई भी आरोपी नहीं लगा है.
ये भी पढ़ें:-'हरियाणा का चक्रव्यूह' हथीन से INLD महिला उम्मीदवार रानी रावत के साथ खास बातचीत