गुरुग्राम: बादशापुर पुलिस ने इंटर स्टेट बैंक रोबरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के ऊपर करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.
तमिलनाडु से बैंक रोबरी का आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने तमिलनाडु में बैंक से चार किलो सोना और नकदी की चोरी की थी. लूट के आरोपी ने बादशापुर कोरियर कंपनी की तिजोरी में भी चोरी की थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ने गुरुग्राम के खेड़की दौला और पटौदी में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
सोहना में हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने अपने गुप्त सूत्रों की मदद से एक इंटरस्टेट बैंक रोबरी के आरोपी को गिरफ्तारी करने में कामयाबी हासिल की थी. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अनिल ने गुरुग्राम के बादशापुर में कॉरियर कंपनी के बैंक की तिजोरी लूटने के बाद वहां लगे सीसीटीवी के डीवीआर को ही अपने साथ ले जाता था.
इस मामले में पुलिस ने बैंक रोबरी करने वाले दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन गिरफ्तार किया गया आरोपी अपनी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता रहा.
ये भी जानें -बहादुरगढ़ में फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 4 लोगों की मौत
कई मामलों कर चुका है चोरी
आरोपी युवक ने गुरुग्राम के थानां खेड़की दौला और पटौदी में भी रोबरी की वारदातों को अंजाम दिया जिसके बाद आरोपी ने तमिलनाडु में एक बैंक को अपना निशाना बनाया था, जहां से चार किलो सोना और भारी संख्या में नकदी को लूटा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद तमिलनाडु पुलिस को भी सूचित कर दिया है.