ETV Bharat / state

गृह मंत्री अनिल विज की गाड़ी का ब्रेकडाउन मामला, SIT टीम ने शुरू की जांच

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 10:47 PM IST

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की गाड़ी जिला गुरुग्राम एरिया में ब्रेकडाउन हो गई थी. इस घटना की जांच के लिए वीरेंद्र विज, DCP गुरुग्राम की देखरेख में एक SIT का गठन किया गया था. इस मामले में अब SIT ने जांच शुरू (SIT team started investigation in gurugram) कर दी है.

SIT team started investigation in gurugram
SIT ने शुरू की मामले की जांच
अनिल विज की गाड़ी ब्रेकडाउन मामले में SIT टीम ने शुरू की जांच.

गुरुग्राम: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की गाड़ी जिला गुरुग्राम एरिया में ब्रेकडाउन (Anil Vij car breakdown case) हो गई थी. इस घटना की जांच के लिए वीरेंद्र विज, DCP गुरुग्राम की देखरेख में एक SIT (Special Investigation Team) का गठन किया गया था. जिसमें विकास कौशिक ACP, SI उमेश, ज्योति इंचार्ज फोरेंसिक साइंस यूनिट गुरुग्राम, ASI रणधीर सिंह, मोटर मैकेनिक पुलिस लाइन के अतिरिक्त हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम के हेड मैकेनिक को भी शामिल किया गया है.

डीसीपी वीरेंद्र विज की अगुवाई में इस SIT ने आज दुर्घटना स्थल का गहनता से मुआयना किया. दुर्घटना के समय गाड़ी चला रहे ड्राइवर को भी मौके पर बुलाया गया था और उससे पूछताछ की गई. उसके बाद इस टीम ने मर्सेडीज की वर्कशॉप में जाकर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की जांच की.

SIT team started investigation
SIT टीम ने मामले में जांच शुरू की

जांच के दौरान गाड़ी चालक और गाड़ी उपलब्ध कराने वाली शाखा के फोरमैन तथा अन्य संबंधित के बयान भी अंकित किए गए. मर्सेडीज कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ करके उनके बयान अंकित किए गए. वहीं SIT में शामिल हरियाणा रोडवेज के हेड मैकेनिक और गुरुग्राम पुलिस के मोटर मैकेनिक समेत फोरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा भी हर (SIT team started investigation in gurugram) पहलू से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: अनिल विज की कार ब्रेकडाउन मामला: हादसे की जांच के लिए एसआईटी का गठन

ये है पूरा मामला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की सरकारी कार मर्सिडीज बेंज E 200 का शॉकर (anil vij car accident) टूट गया. जिससे गाड़ी नीचे बैठ गई. गनीमत रही कि ड्राइवर ने स्पीड तुरंत कम कर ली. हादसे में गृह मंत्री अनिल विज बच गए. सोमवार रात (19 दिसंबर 2022) गृह मंत्री अनिल विज ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि वो इस हादसे में चमत्कारी तरीके से बच गए हैं. जिस वक्त ये घटना हुई, वो बीजेपी संगठनात्मक मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर बताया कि हादसा गुरुग्राम के KMP हाईवे पर हुआ. अनिल विज गुरुग्राम से वापस अंबाला लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें: कोहरे का कोहराम, डिप्टी सीएम के काफिले की कारें टकराई, गृहमंत्री की गाड़ी का शॉकर टूटा, नहीं रुक रहा हादसों का सिलसिला

अनिल विज की गाड़ी ब्रेकडाउन मामले में SIT टीम ने शुरू की जांच.

गुरुग्राम: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की गाड़ी जिला गुरुग्राम एरिया में ब्रेकडाउन (Anil Vij car breakdown case) हो गई थी. इस घटना की जांच के लिए वीरेंद्र विज, DCP गुरुग्राम की देखरेख में एक SIT (Special Investigation Team) का गठन किया गया था. जिसमें विकास कौशिक ACP, SI उमेश, ज्योति इंचार्ज फोरेंसिक साइंस यूनिट गुरुग्राम, ASI रणधीर सिंह, मोटर मैकेनिक पुलिस लाइन के अतिरिक्त हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम के हेड मैकेनिक को भी शामिल किया गया है.

डीसीपी वीरेंद्र विज की अगुवाई में इस SIT ने आज दुर्घटना स्थल का गहनता से मुआयना किया. दुर्घटना के समय गाड़ी चला रहे ड्राइवर को भी मौके पर बुलाया गया था और उससे पूछताछ की गई. उसके बाद इस टीम ने मर्सेडीज की वर्कशॉप में जाकर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की जांच की.

SIT team started investigation
SIT टीम ने मामले में जांच शुरू की

जांच के दौरान गाड़ी चालक और गाड़ी उपलब्ध कराने वाली शाखा के फोरमैन तथा अन्य संबंधित के बयान भी अंकित किए गए. मर्सेडीज कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ करके उनके बयान अंकित किए गए. वहीं SIT में शामिल हरियाणा रोडवेज के हेड मैकेनिक और गुरुग्राम पुलिस के मोटर मैकेनिक समेत फोरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा भी हर (SIT team started investigation in gurugram) पहलू से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: अनिल विज की कार ब्रेकडाउन मामला: हादसे की जांच के लिए एसआईटी का गठन

ये है पूरा मामला: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की सरकारी कार मर्सिडीज बेंज E 200 का शॉकर (anil vij car accident) टूट गया. जिससे गाड़ी नीचे बैठ गई. गनीमत रही कि ड्राइवर ने स्पीड तुरंत कम कर ली. हादसे में गृह मंत्री अनिल विज बच गए. सोमवार रात (19 दिसंबर 2022) गृह मंत्री अनिल विज ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि वो इस हादसे में चमत्कारी तरीके से बच गए हैं. जिस वक्त ये घटना हुई, वो बीजेपी संगठनात्मक मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर बताया कि हादसा गुरुग्राम के KMP हाईवे पर हुआ. अनिल विज गुरुग्राम से वापस अंबाला लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें: कोहरे का कोहराम, डिप्टी सीएम के काफिले की कारें टकराई, गृहमंत्री की गाड़ी का शॉकर टूटा, नहीं रुक रहा हादसों का सिलसिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.