ETV Bharat / state

गृह मंत्री अमित शाह ने की CRPF की तारीफ, बोले- कोरोना से लड़ने में सुरक्षा बलों की अहम भूमिका

रविवार को गुरुग्राम में आयोजित सीआरपीएफ के एक कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पौधारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. साथ ही सीआरपीएफ जवानों की तारीफ भी की.

Amit Shah arrived in CRPF plantation campaign in gurugram
Amit Shah arrived in CRPF plantation campaign in gurugram
author img

By

Published : Jul 12, 2020, 1:01 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 1:10 PM IST

गुरुग्राम: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को गुरुग्राम पहुंचे. इस दौरान अमित शाह ने सीआरपीएफ के पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने सीआरपीएफ जवानों के साथ पौधारोपण अभिायन में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने सीआरपीएफ जवानों की तारीफ की.

खास बात ये है कि सीआरपीएफ के जवानों ने एक करोड़ 37 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा हुआ है. उनके इस अभियान को गृह मंत्री ने दिल से बधाई देते हुए कहा कि ये अभियान न सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है.

गृह मंत्री अमित शाह ने की CRPF की तारीफ

उन्होंने सीआरपीएफ जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि एक तरफ ये जवान सीमा पर आंतकवाद से लड़ते हैं तो दूसरी तरफ आज ये कोरोना महामारी की जंग में भी अपना योगदान दे रहे हैं. अमित शाह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रकृति का दोहन करना सही है, लेकिन शोषण करना गलत है. उन्होंने कहा कि प्रकृति हमारी मां है, जिसका शोषण नहीं कर सकते हैं.

कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि आज गुरुग्राम पूरे भारत में सौर ऊर्जा का केंद्र बनता जा रहा है, जो कि काबिले तारीफ है. अमित शाह ने कहा कि कोरोना की जंग में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हुए हैं, उनके इस बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- विकास दुबे के 3 गुर्गों की कोर्ट में पेशी, प्रभात को यूपी पुलिस ने लिया ट्रांजिट रिमांड पर

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में हमारे सभी सुरक्षा बल एक बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. कोई भी इससे इनकार नहीं कर सकता. आज, मैं इन कोरोना योद्धाओं को सलाम करता हूं. अमित शाह ने कहा कि सुरक्षा बलों ने साबित कर दिया है कि वे न केवल आतंकवाद से लड़ना जानते हैं बल्कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में लोगों की मदद भी कर रहे हैं.

गुरुग्राम: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को गुरुग्राम पहुंचे. इस दौरान अमित शाह ने सीआरपीएफ के पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने सीआरपीएफ जवानों के साथ पौधारोपण अभिायन में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने सीआरपीएफ जवानों की तारीफ की.

खास बात ये है कि सीआरपीएफ के जवानों ने एक करोड़ 37 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा हुआ है. उनके इस अभियान को गृह मंत्री ने दिल से बधाई देते हुए कहा कि ये अभियान न सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है.

गृह मंत्री अमित शाह ने की CRPF की तारीफ

उन्होंने सीआरपीएफ जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि एक तरफ ये जवान सीमा पर आंतकवाद से लड़ते हैं तो दूसरी तरफ आज ये कोरोना महामारी की जंग में भी अपना योगदान दे रहे हैं. अमित शाह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रकृति का दोहन करना सही है, लेकिन शोषण करना गलत है. उन्होंने कहा कि प्रकृति हमारी मां है, जिसका शोषण नहीं कर सकते हैं.

कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि आज गुरुग्राम पूरे भारत में सौर ऊर्जा का केंद्र बनता जा रहा है, जो कि काबिले तारीफ है. अमित शाह ने कहा कि कोरोना की जंग में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हुए हैं, उनके इस बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- विकास दुबे के 3 गुर्गों की कोर्ट में पेशी, प्रभात को यूपी पुलिस ने लिया ट्रांजिट रिमांड पर

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में हमारे सभी सुरक्षा बल एक बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. कोई भी इससे इनकार नहीं कर सकता. आज, मैं इन कोरोना योद्धाओं को सलाम करता हूं. अमित शाह ने कहा कि सुरक्षा बलों ने साबित कर दिया है कि वे न केवल आतंकवाद से लड़ना जानते हैं बल्कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में लोगों की मदद भी कर रहे हैं.

Last Updated : Jul 12, 2020, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.