गुरुग्राम: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को गुरुग्राम पहुंचे. इस दौरान अमित शाह ने सीआरपीएफ के पौधारोपण कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने सीआरपीएफ जवानों के साथ पौधारोपण अभिायन में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने सीआरपीएफ जवानों की तारीफ की.
खास बात ये है कि सीआरपीएफ के जवानों ने एक करोड़ 37 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा हुआ है. उनके इस अभियान को गृह मंत्री ने दिल से बधाई देते हुए कहा कि ये अभियान न सिर्फ भारत के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है.
उन्होंने सीआरपीएफ जवानों की तारीफ करते हुए कहा कि एक तरफ ये जवान सीमा पर आंतकवाद से लड़ते हैं तो दूसरी तरफ आज ये कोरोना महामारी की जंग में भी अपना योगदान दे रहे हैं. अमित शाह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रकृति का दोहन करना सही है, लेकिन शोषण करना गलत है. उन्होंने कहा कि प्रकृति हमारी मां है, जिसका शोषण नहीं कर सकते हैं.
कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि आज गुरुग्राम पूरे भारत में सौर ऊर्जा का केंद्र बनता जा रहा है, जो कि काबिले तारीफ है. अमित शाह ने कहा कि कोरोना की जंग में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हुए हैं, उनके इस बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में हमारे सभी सुरक्षा बल एक बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. कोई भी इससे इनकार नहीं कर सकता. आज, मैं इन कोरोना योद्धाओं को सलाम करता हूं. अमित शाह ने कहा कि सुरक्षा बलों ने साबित कर दिया है कि वे न केवल आतंकवाद से लड़ना जानते हैं बल्कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में लोगों की मदद भी कर रहे हैं.