ETV Bharat / state

अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर हरियाणा में प्रदर्शन तेज, शहीद दिवस पर शक्ति प्रदर्शन

भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग (Demand of Ahir Regiment) तेज होती जा रही है. इसी मांग को लेकर शहीद दिवस पर अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने गुरुग्राम में पैदल मार्च निकाला.

Demand of Ahir Regiment
Demand of Ahir Regiment
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 1:39 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 3:05 PM IST

गुरुग्राम: सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग (Demand of Ahir Regiment) तेज होती जा रही है. इसी मांग को लेकर अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने बुधवार को गुरुग्राम में शहीद दिवस के मौके पर पैदल मार्च निकाला. ये मार्च खेड़की दौला टोल टोल प्लाजा से NH48 पर हीरो होंडा चौक तक निकाला गया. इस मार्च में राजनीतिक दलों के नेता और दूसरे राज्यों के लोग भी शामिल हुए. शहीद दिवस के दिन इस कार्यकर्म के लिए मोर्चा ने देशभर के लोगों को आमंत्रित किया था.

बुधवार को शहीदी दिवस के दिन अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने खेड़की दौला टोल प्लाजा को एक दिन के लिए फ्री करवा दिया. अहीर रेजिमेंट मोर्चे के मार्च को लेकर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कई रूटों को डायवर्ट किया है. अहीर समाज के लोगों की मांग है कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाना चाहिए और इसी मांग को लेकर सरकार को चेताने के लिए एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जा रहा.

अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर हरियाणा में प्रदर्शन तेज

संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के संस्थापक सदस्य मनोज यादव ने कहा कि भारतीय सेना में अहीरों ने हर जंग में अहम योगदान दिया है. सभी शहीदों को नमन करने के लिए संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा शहीदी दिवस मनाया जा रहा है. जिसमें यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों से लाखों की तादाद में समर्थक धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं. यही नहीं गुरुग्राम के सबसे व्यस्ततम खेड़की दौला टोल प्लाजा को भी पूरे दिन के लिए फ्री किया गया है.

Demand of Ahir Regiment
प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

ये भी पढ़ें- सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर हरियाणा में तेज हुई जंग, अहीर रेजिमेंट मोर्चा बोला- जो कौम का नहीं, वो काम का नही

मनोज यादव ने नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि जो कौम का नहीं, वो किसी काम का नहीं. अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. इससे पहले भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन को लेकर चल रहे धरने को केंद्रीय राज्यमंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह समेत कई सांसदों और विधायकों का समर्थन मिल चुका है. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने तो ये मुद्दा राज्यसभा में भी उठाया था. ऐसे में अब अहीर समाज आर-पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी में है. देखने वाली बात होगी की क्या सरकार भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन करती है या यह धरना ऐसे ही जारी रहता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

गुरुग्राम: सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग (Demand of Ahir Regiment) तेज होती जा रही है. इसी मांग को लेकर अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने बुधवार को गुरुग्राम में शहीद दिवस के मौके पर पैदल मार्च निकाला. ये मार्च खेड़की दौला टोल टोल प्लाजा से NH48 पर हीरो होंडा चौक तक निकाला गया. इस मार्च में राजनीतिक दलों के नेता और दूसरे राज्यों के लोग भी शामिल हुए. शहीद दिवस के दिन इस कार्यकर्म के लिए मोर्चा ने देशभर के लोगों को आमंत्रित किया था.

बुधवार को शहीदी दिवस के दिन अहीर रेजिमेंट मोर्चा ने खेड़की दौला टोल प्लाजा को एक दिन के लिए फ्री करवा दिया. अहीर रेजिमेंट मोर्चे के मार्च को लेकर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने कई रूटों को डायवर्ट किया है. अहीर समाज के लोगों की मांग है कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाना चाहिए और इसी मांग को लेकर सरकार को चेताने के लिए एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जा रहा.

अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर हरियाणा में प्रदर्शन तेज

संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के संस्थापक सदस्य मनोज यादव ने कहा कि भारतीय सेना में अहीरों ने हर जंग में अहम योगदान दिया है. सभी शहीदों को नमन करने के लिए संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा शहीदी दिवस मनाया जा रहा है. जिसमें यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों से लाखों की तादाद में समर्थक धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं. यही नहीं गुरुग्राम के सबसे व्यस्ततम खेड़की दौला टोल प्लाजा को भी पूरे दिन के लिए फ्री किया गया है.

Demand of Ahir Regiment
प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

ये भी पढ़ें- सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर हरियाणा में तेज हुई जंग, अहीर रेजिमेंट मोर्चा बोला- जो कौम का नहीं, वो काम का नही

मनोज यादव ने नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि जो कौम का नहीं, वो किसी काम का नहीं. अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. इससे पहले भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन को लेकर चल रहे धरने को केंद्रीय राज्यमंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह समेत कई सांसदों और विधायकों का समर्थन मिल चुका है. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने तो ये मुद्दा राज्यसभा में भी उठाया था. ऐसे में अब अहीर समाज आर-पार की लड़ाई लड़ने की तैयारी में है. देखने वाली बात होगी की क्या सरकार भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन करती है या यह धरना ऐसे ही जारी रहता है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Mar 23, 2022, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.