ETV Bharat / state

गुरुग्राम: बीएमडब्ल्यू कार चालक को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम में 11 मार्च को बीएमडब्ल्यू कार चालक को गोली मारने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते हमला करने की बात कबूली है.

accused of firing on car driver arrested in gurugram
बीएमडब्ल्यू कार चालक को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 10:44 PM IST

गुरुग्राम: तीन महीने पहले हरीश बेकरी के पास बीएमडब्ल्यू कार चालक को गोली मारकर जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. रिमांड के दौरान आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते हमला करने की बात कबूली है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घायल अनिरुद्ध ने उसके भाई की हत्या की थी. जिसका बदला लेने के लिए उसने उसपर गोलियां चलाई. जिसमें वह बच गया. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी द्वारा वारदात में प्रयोग की गई फॉर्च्यूनर कार को बरामद कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पलवल में रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी ने ट्रेन के डिब्बे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

क्या है मामला?

दरअसल 11 मार्च 2020 को शाम के वक्त हरीश बेकरी स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर बीएमडब्ल्यू कार में सवार दिल्ली निवासी अनिरुद्ध को फार्च्यूनर कार से आए बदमाशों ने गोली मार दी थी. गोली मारने के बाद आरोपी युवक दीपक राणा फरार हो गया था. वारदात के बाद घायल अनिरुद्ध अपने दोस्त को बुलाकर खुद ही निजी अस्पताल में भर्ती हुआ. जहां पुलिस में बयान दर्ज कराने के अगले ही दिन वह अस्पताल से फरार हो गया था.

पुलिस जांच में सामने आया कि अगस्त 2019 में पीरागढ़ी में हुए युवक की हत्या मामले में आरोपी था. जिसका दिल्ली पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस में पकड़े जाने के डर से वह फरार हो गया. इस मामले में शिवाजी नगर थाना पुलिस आरोपी दीपक राणा की तलाश कर रही थी. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली के घेवरा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

गुरुग्राम: तीन महीने पहले हरीश बेकरी के पास बीएमडब्ल्यू कार चालक को गोली मारकर जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. रिमांड के दौरान आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते हमला करने की बात कबूली है.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घायल अनिरुद्ध ने उसके भाई की हत्या की थी. जिसका बदला लेने के लिए उसने उसपर गोलियां चलाई. जिसमें वह बच गया. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी द्वारा वारदात में प्रयोग की गई फॉर्च्यूनर कार को बरामद कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पलवल में रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी ने ट्रेन के डिब्बे में फांसी लगाकर की आत्महत्या

क्या है मामला?

दरअसल 11 मार्च 2020 को शाम के वक्त हरीश बेकरी स्थित ट्रैफिक सिग्नल पर बीएमडब्ल्यू कार में सवार दिल्ली निवासी अनिरुद्ध को फार्च्यूनर कार से आए बदमाशों ने गोली मार दी थी. गोली मारने के बाद आरोपी युवक दीपक राणा फरार हो गया था. वारदात के बाद घायल अनिरुद्ध अपने दोस्त को बुलाकर खुद ही निजी अस्पताल में भर्ती हुआ. जहां पुलिस में बयान दर्ज कराने के अगले ही दिन वह अस्पताल से फरार हो गया था.

पुलिस जांच में सामने आया कि अगस्त 2019 में पीरागढ़ी में हुए युवक की हत्या मामले में आरोपी था. जिसका दिल्ली पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस में पकड़े जाने के डर से वह फरार हो गया. इस मामले में शिवाजी नगर थाना पुलिस आरोपी दीपक राणा की तलाश कर रही थी. वहीं गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली के घेवरा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.