गुरुग्राम: अवैध वसूली के आरोप में दो लोगो को गुरुग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक महिला और एक पुरुष है. ये दोनों आरोपी जिस गेस्ट हाउस में रहते थे उसके मालिक से मांग रहे थे 4 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग कर रहे थे और पैसे न देने पर रेप केस करने की धमकी दे रहे थे.
दरअसल दोनों आरोपी ने गुरुग्राम के डीएलएफ फेस 3 स्थित एन. आर 29 नाम के गेस्ट हाउस में करीब 1 महीने पहले कमरा बुक कराया था. जिसके बाद काफी दिन तक ना तो कमरा खाली किया और ना ही उसका किराया दिया. जब संचालक ने कमरा खाली करने के लिए महिला से कहा, तो महिला और उसके साथी ने संचालक से 4 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की और फिरौती ना देने पर झूठा रेप का मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे डाली. जिस संबंध में संचालक ने 21 मार्च को डीएलएफ फेस 3 थाने में एक महिला और उसके दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.
जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने बिना देरी एक युवती और उसके एक साथी को बादशाहपुर के सेफ हैंड हॉस्पिटल से गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला का नाम नीलम है. जिसकी उम्र 52 वर्ष है और दिल्ली के राजेंद्र नगर व डीएलएफ फेस 2 की रहने वाली है. आरोपी महिला पेशे से वकील है. तो वहीं इसका साथी रसपाल हिमाचल का रहने वाला है और रशपाल की उम्र 42 साल है और पेशे से पत्रकार है.
वहीं इस मामले में गुरुग्राम पुलिस की मानें तो यह कोई पहली वारदात नहीं थी इस प्रकार की वारदात को ये पहले भी अंजाम दे चुके हैं. इससे पूर्व गुरुग्राम के सेक्टर 53 स्थित एक गेस्ट हाउस में ये आरोपी पहले भी ऐसी वारदात को अंजाम दे चुके है. जिस संबंध में इनके खिलाफ सेक्टर 53 थाने में मुकदमा दर्ज है.