गुरुग्राम: 75 प्रतिशत आरक्षण के कानून पर अभय चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है. अभय चौटाला ने कहा कि सरकार आरक्षण के नाम पर युवाओं को धोखे में रख रही है. आरक्षण कानून के बाद कंपनियां हरियाणा पलायन करने को मजबूर हो जाएंगी.
अभय चौटाला ने कहा कि इसी कानून की बदौलत विदेशी निवेशक भी हरियाणा सरकार से किनारा कर रहे हैं. पीएम मोदी तमाम निवेशकों को सिर्फ गुजरात तक निवेश करने को मजबूर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- संसद में बीजेपी पर गरजे दीपेंद्र हुड्डा, बोले- किसानों की खिल्ली उड़ाना पड़ेगा महंगा
इनेलो नेता ने कहा कि जीएसटी के माध्यम से सरकार उद्योगपतियों को परेशान कर रही है. अभय चौटाला ने कहा कि किसानों के भारत बंद को इंडियन नेशनल लोकदल पूर्ण रूप से समर्थन करेगी.