ETV Bharat / state

AAP के राज्यसभा सांसद के बिगड़े बोल, हरियाणा के शिक्षकों को बताया प्रॉपर्टी डीलर - सीएम मनोहर लाल स्कूल

हरियाणा में स्कूलों और शिक्षकों को लेकर बीजेपी और आप में जंग छिड़ गई है. इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने (sushil gupta on haryana teachers) अब विवादित बयान दे डाला है.

sushil gupta on haryana teachers
sushil gupta on haryana teachers
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 10:02 PM IST

गुरुग्राम: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता (sushil gupta on haryana teachers) ने हरियाणा के शिक्षकों को लेकर विवादित बयान दिया है. बुधवार को गुरुग्राम में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा के आधे से ज्यादा टीचर प्रॉपर्टी डीलिंग कर रहे हैं. स्कूलों में उपस्थिति का ध्यान नहीं रखा जा रहा. गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों के हालात काफी बदतर हैं. बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है.

दरअसल, तीन दिन पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने बचपन के स्कूल, रोहतक के भाली आनंदपुर गांव में जाकर, ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी. आप सांसद गुप्ता ने स्कूल की तस्वीर री-ट्वीट करते हुए स्कूल की दशा पर सवाल उठाए थे. उसके बाद हरियाणा भाजपा की ओर से गांव में बन रहे स्कूल के नए भवन की तस्वीर डाली गई थी. भाजपा की ओर से गुप्ता को यहां आकर स्कूल की दशा देखने की चुनौती दी गई थी. फिर आम आदमी के पार्टी के कार्यकर्ता खुद रोहतक के उस स्कूल में पहुंचे और दरी पर बैठकर पढ़ाई कर रहे नौनिहालों व टूटी दीवारों की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी.

AAP के राज्यसभा सांसद के बिगड़े बोल, हरियाणा के शिक्षकों को बताया प्रॉपर्टी डीलर

ये भी पढ़ें- सांसद सुशील गुप्ता बोले- सरकार बनने पर हरियाणा के लिए डटकर लड़ेगी आप, दिलाकर रहेंगे प्रदेश का हिस्सा

इसके बाद से बीजेपी और आप के नेताओं में जमकर बयानबाजी चल रही है. उसी को लेकर सुशील गुप्ता ने विवादित बयान देते हुए हरियाणा के शिक्षकों को प्रॉपर्टी डीलर करार दे डाला. उन्होंने कहा कि हरियाणा में शिक्षा का स्तर काफी गिर गया है. सरकारी स्कूल के अध्यापकों का अटेंडेंस पर ध्यान नहीं है जबकि अध्यापक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. वहीं सुशील गुप्ता के इस बयान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनकड़ ने पलटवार किया और कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में जनता से झूठ बोल रही है. हरियाणा के स्कूल काफी बेहतर हैं और यहां के अध्यापक काफी संस्कारी हैं. आम आदमी पार्टी हरियाणा में अपनी मार्केटिंग कर रही है. बहरहाल हरियाणा के स्कूलों को लेकर दोनों दलों के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.

गुरुग्राम: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता (sushil gupta on haryana teachers) ने हरियाणा के शिक्षकों को लेकर विवादित बयान दिया है. बुधवार को गुरुग्राम में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा के आधे से ज्यादा टीचर प्रॉपर्टी डीलिंग कर रहे हैं. स्कूलों में उपस्थिति का ध्यान नहीं रखा जा रहा. गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों के हालात काफी बदतर हैं. बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है.

दरअसल, तीन दिन पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने बचपन के स्कूल, रोहतक के भाली आनंदपुर गांव में जाकर, ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की थी. आप सांसद गुप्ता ने स्कूल की तस्वीर री-ट्वीट करते हुए स्कूल की दशा पर सवाल उठाए थे. उसके बाद हरियाणा भाजपा की ओर से गांव में बन रहे स्कूल के नए भवन की तस्वीर डाली गई थी. भाजपा की ओर से गुप्ता को यहां आकर स्कूल की दशा देखने की चुनौती दी गई थी. फिर आम आदमी के पार्टी के कार्यकर्ता खुद रोहतक के उस स्कूल में पहुंचे और दरी पर बैठकर पढ़ाई कर रहे नौनिहालों व टूटी दीवारों की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी.

AAP के राज्यसभा सांसद के बिगड़े बोल, हरियाणा के शिक्षकों को बताया प्रॉपर्टी डीलर

ये भी पढ़ें- सांसद सुशील गुप्ता बोले- सरकार बनने पर हरियाणा के लिए डटकर लड़ेगी आप, दिलाकर रहेंगे प्रदेश का हिस्सा

इसके बाद से बीजेपी और आप के नेताओं में जमकर बयानबाजी चल रही है. उसी को लेकर सुशील गुप्ता ने विवादित बयान देते हुए हरियाणा के शिक्षकों को प्रॉपर्टी डीलर करार दे डाला. उन्होंने कहा कि हरियाणा में शिक्षा का स्तर काफी गिर गया है. सरकारी स्कूल के अध्यापकों का अटेंडेंस पर ध्यान नहीं है जबकि अध्यापक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं. वहीं सुशील गुप्ता के इस बयान पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनकड़ ने पलटवार किया और कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब में जनता से झूठ बोल रही है. हरियाणा के स्कूल काफी बेहतर हैं और यहां के अध्यापक काफी संस्कारी हैं. आम आदमी पार्टी हरियाणा में अपनी मार्केटिंग कर रही है. बहरहाल हरियाणा के स्कूलों को लेकर दोनों दलों के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.