गुरुग्राम: साइबर सिटी के बादशाहपुर में परिवार पर जानलेवा हमले करने का वीडियो वायरल हो रहा है.वायरल वीडियो में डेढ़ दर्जन दबंग माता चौक पर रहने वाले परिवार पर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला करते हुए साफ तौर से देखे जा सकते हैं. इस जानलेवा हमले में 60 वर्षीय बुजुर्ग को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां बुजुर्ग रमेश की हालत नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: चोरी के दौरान खिड़की पर लटक गया चोर, जेल पहुंच गया बिना मचाए शोर
वहीं इस मामले में पीड़ित परिवार के संदीप की माने तो 20 से 25 दिन पहले गांव के ही रहने वाले दो से तीन युवकों का 60 वर्षीय रमेश से मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद बीती 17 मई की देर रात गांव के ही रहने वाले अपराधिक प्रवृत्ति के युवकों ने योजनाबद्ध तरीकों से रमेश और अन्य परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडों लोहे की रॉड से हमला कर दिया. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर 12 से 15 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: जब लॉकडाउन में बंद थी दुकानें तो चोर ने कई दुकानों का ताला तोड़कर दिया वारदात को अंजाम, देखिए CCTV फुटेज
हालांकि इस जानलेवा हमले में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी होना अभी बाकी है लेकिन जिस तरह से योजनाबद्ध तरीके से एक परिवार पर हमला कर 7 वर्षीय बुजुर्ग को गंभीर रूप से घायल किया गया इससे एक कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल जरूर खड़े हो रहे है.