गुरुग्राम: साइबर सिटी के जिदल कंबाइन्स ऑफिस में भयंकर आग लग गई. इस भीषण आग से 7 मंजिला जिंदल कंबाइन्स का ऑफिस जलकर खाक हो गई. सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
बता दें कि इस आग से करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर 44 की बिल्डिंग में सुबह करीब तीन बजे आग लगी थी. ये आग आग सेक्टर 44 के प्लॉट नम्बर 30 में लगी थी. भीषण आग को बुझाने के लिए 50 से ज्यादा फायर टेंडर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: रतिया SDM ने खाद और कीटनाशक के गोदामों का किया निरीक्षण
बिल्डिंग के बाहर की तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयंकर थी. पूरी 7 मंजिला इमारत ही जलकर खाक हो गई. आग लगने के बाद बिल्डिंग पूरी तरह से एक काले खंडहर में तब्दील हो गई है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.