ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान गुरुग्राम में फंसे 600 प्रवासी श्रमिकों को भेजा गया घर - गुरुग्राम लॉकडाउन प्रवासी श्रमिक

लॉकडाउन के दौरान गुरुग्राम में फंसे करीब 600 प्रवासी श्रमिकों को प्रशासन ने रोडवेज बसों के जरिए उनके घर के लिए रवाना कर दिया.

600 migrant laborers returning home from gurugram by haryana roadways buses
600 migrant laborers returning home from gurugram by haryana roadways buses
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 8:25 PM IST

गुरुग्राम: पिछले एक महीने से राहत शिविरों में रहने वाले अन्य प्रदेशों के 600 श्रमिकों को उनके गृह प्रदेश भेजा गया. हरियाणा रोडवेज की बसें राहत शिविरों में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों को उनके घर छोड़ने के लिए निकल चुकी है.

बता दें कि लॉकडाउन शुरू होते ही सभी प्रवासी श्रमिक पैदल अपने गांव निकल रहे थे. जिन्हें गुरुग्राम पुलिस ने रोककर राहत शिविरों में भेज दिया. पिछले एक महीने से राहत शिविर में रह रहे प्रवासी श्रमिकों की देखभाल गुरुग्राम प्रशासन कर रहा था. ऐसे में अब उन्हें घर भेजे जाने से श्रमिकों में खुशी की लहर है.

लॉकडाउन के दौरान गुरुग्राम में फंसे 600 प्रवासी श्रमिकों को भेजा गया घर

देशव्यापी लॉकडाउन के बाद हरियाणा में फंसे दूसरे राज्यों के करीब 600 मजदूरों को घर भेजा गया. रविवार को सभी मजदूर अपने अपने घरों के लिए निकले. गुरुग्राम रोडवेज की बसों के जरिए मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. शिविर में अधिकतर श्रमिक उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्यप्रदेश से थे.

श्रमिकों ने बताया कि लॉकडाउन शुरू होते ही वो अपने अपने घरों के लिए पैदल ही निकल पड़े. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने उन्हें रोककर राहत शिविर में रख दिया. उन्होंने बताया कि राहत शिविरों में उनके खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई थी. लेकिन उन्हें घर जाना. इसलिए प्रशासन ने उन्हें हरियाणा रोडवेज की बसों से उनके घर भेजने का प्रबंध किया.

हरियाणा में लॉकडाउन होने के बाद फंसे प्रवासी मजदूर अपने अपने घरों को लौट रहे हैं. हरियाणा सरकार ने मजदूरों को हरियाणा रोडवेज की बसों के जरिए भेजने की व्यवस्था की है.

इसे भी पढ़ें: सिरसा से 49 प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश भेजा गया

गुरुग्राम: पिछले एक महीने से राहत शिविरों में रहने वाले अन्य प्रदेशों के 600 श्रमिकों को उनके गृह प्रदेश भेजा गया. हरियाणा रोडवेज की बसें राहत शिविरों में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों को उनके घर छोड़ने के लिए निकल चुकी है.

बता दें कि लॉकडाउन शुरू होते ही सभी प्रवासी श्रमिक पैदल अपने गांव निकल रहे थे. जिन्हें गुरुग्राम पुलिस ने रोककर राहत शिविरों में भेज दिया. पिछले एक महीने से राहत शिविर में रह रहे प्रवासी श्रमिकों की देखभाल गुरुग्राम प्रशासन कर रहा था. ऐसे में अब उन्हें घर भेजे जाने से श्रमिकों में खुशी की लहर है.

लॉकडाउन के दौरान गुरुग्राम में फंसे 600 प्रवासी श्रमिकों को भेजा गया घर

देशव्यापी लॉकडाउन के बाद हरियाणा में फंसे दूसरे राज्यों के करीब 600 मजदूरों को घर भेजा गया. रविवार को सभी मजदूर अपने अपने घरों के लिए निकले. गुरुग्राम रोडवेज की बसों के जरिए मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. शिविर में अधिकतर श्रमिक उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्यप्रदेश से थे.

श्रमिकों ने बताया कि लॉकडाउन शुरू होते ही वो अपने अपने घरों के लिए पैदल ही निकल पड़े. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने उन्हें रोककर राहत शिविर में रख दिया. उन्होंने बताया कि राहत शिविरों में उनके खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई थी. लेकिन उन्हें घर जाना. इसलिए प्रशासन ने उन्हें हरियाणा रोडवेज की बसों से उनके घर भेजने का प्रबंध किया.

हरियाणा में लॉकडाउन होने के बाद फंसे प्रवासी मजदूर अपने अपने घरों को लौट रहे हैं. हरियाणा सरकार ने मजदूरों को हरियाणा रोडवेज की बसों के जरिए भेजने की व्यवस्था की है.

इसे भी पढ़ें: सिरसा से 49 प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश भेजा गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.