गुरुग्राम: शहर के सेक्टर 86 में एक 33 साल के आचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दो संदिग्ध युवकों ने शव को देर रात आचार्य का शव कार में डालकर सेक्टर 86 स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे थे. अस्पताल प्रबंधन के सवाल-जवाब करने पर आरोपी अस्पताल के मुख्य गेट पर ही शव को छोड़कर फरार हो गए.
युवक की मिली लाश
अस्पताल प्रबंधन की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची. आपको बता दें कि खेड़की दौला थाना पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक मूलरूप से दिल्ली के पालम क्षेत्र में रहने वाला था. वहीं मृतक की पहचान राहुल शर्मा आचार्य हुई है.
गोली मारकर की हत्या
मृतक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ जयपुर में रह रहे थे और रविवार शाम करीब 7 बजे राहुल दिल्ली में एक व्यक्ति को नग की अंगूठी देने के लिए अपनी कार से जयपुर के लिए निकला था, जिसके बाद राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी जाने- पंचकूला CBI कोर्ट में मानेसर लैंड डील मामले की सुनवाई, हुड्डा समेत अन्य आरोपी हुए पेश
आरोपी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर
गुरुग्राम पुलिस आशंका है कि कार लूटने के इरादे से राहुल की हत्या की गई है. ऐसे में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी गुरुग्राम पुलिस खंगाल रही है और मृतक के मोबाइल की लोकेशन भी खंगाले जा रहे है. गुरुग्राम पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कर रही है.