गुरुग्राम: सोहना विधानसभा क्षेत्र में नामांकन के अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन निकाला. इससे पहले तीन उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गए थे. सोहना विधानसभा से कुल 18 नामांकन भरे गए थे और अब सोहना विधानसभा में 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाएंगे.
बीजेपी के प्रत्याशी कुंवर संजय की पत्नी वंदना, बीएसपी प्रत्याशी चौधरी जावेद अहमद की पत्नी हंसीरा बेगम, कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. समसुद्दीन के पुत्र शाहीन का नामांकन रद्द हो गया. वहीं रजनी, इंदु और स्वराज खटाना ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है.
ये भी पढ़ें- 'BJP भारत माता की जय कहती है और कांग्रेस सोनिया माता की'
अब कौन-कौन हैं मैदान में
- जेजेपी से रोहतास खटाना
- बीएसपी से चौधरी जावेद अहमद
- कांग्रेस से डॉक्टर समसुद्दीन
- बीजेपी से संजय सिंह
- आप पार्टी से नरेंद्र कुमार
- इनेलो पार्टी से रोहतास
- लोकतंत्र स्वराज इंडिया पार्टी से शौकत अली
- डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार ओमबीर
- एलसीपी से दयाराम सैनी
- धर्मपाल राठी
- निहाल सिंह धारीवाल, निर्दलीय उम्मीदवार
चुनाव आयोग ने जारी किए चुनाव चिन्ह
चुनाव आयोग द्वारा चार उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी किए गए हैं जिनमें से निर्दलीय उम्मीदवार धर्मपाल राठी को ट्रक का चुनाव चिन्ह, समय सिंह को फलों की टोकरी, निर्दलीय उम्मीदवार निहाल सिंह धारीवाल को गिलास, राष्ट्रीय लोकतंत्र पार्टी के उम्मीदवार शौकत अली को नारियल का बाग चुनाव चिन्ह दिया गया है.
ये भी पढ़ें- सीएम का कांग्रेस पर तंज, कहा- पप्पू-मम्मी को बचाने में लगे हैं दीपू और पप्पा