ETV Bharat / state

बिहार और एमपी के लिए गुरुग्राम से रवाना हुई 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

author img

By

Published : May 13, 2020, 5:09 PM IST

बुधवार सुबह गुरुग्राम से दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ और बिहार के प्रवासी मजदूरों को लेकर मधुबनी के लिए रवाना हो चुकी हैं.

2 shramik special train leaves for madhya pradesh and bihar from gurugram
बिहार और एमपी के लिए गुरुग्राम से रवाना हुई 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

गुरुग्रामः लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने की कवायद जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को गुरुग्राम से 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. एक ट्रेन मध्यप्रदेश के प्रवासी मजदूरों को लेकर गई तो वहीं दूसरी ट्रेन के जरिए बिहार के प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजा गया.

2 ट्रेनें हुई रवाना

गुरुग्राम से बुधवार सुबह एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के लिए प्रवासी मजदूरों के साथ ट्रेन रवाना हुई है. वहीं दूसरी ट्रेन बिहार के प्रवासी मजदूरों को लेकर मधुबनी के लिए रवाना हो चुकी है. सभी प्रवासियों का पहले रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हैल्थ चेकअप किया. इस दौरान प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छे से पालन करवाया गया.

बिहार और एमपी के लिए गुरुग्राम से रवाना हुई 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

भारी पुलिस बल तैनात

गुरुग्राम से आज रवाना हुई दोनों ट्रेनों में 22-22 कोच थे. जिसमें प्रवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया है. इससे पहले बुधवार सुबह ही जिन प्रवासी मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था उन सभी को रोडवेज बसों के माध्यम से रेलवे स्टेशन लाया गया. रेलवे स्टेशन से तकरीबन 200 मीटर पहले ही पुलिस बैरिकेडिंग की गई. जहां से किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः रोहतक से बिहार के कटिहार जिला के लिए 1500 श्रमिकों के साथ रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

मीडिया कर्मियों को नहीं मिली एंट्री

इस दौरान मीडिया कर्मियों को अंदर नहीं जाने दिया गया. यहां तक प्रशासनिक गाड़ियों को भी रेलवे स्टेशन के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. हालांकि इस दौरान कई सवाल भी उठे कि आखिर क्यों मीडिया कर्मियों को अंदर जाने नहीं दिया गया. क्या रेलवे स्टेशन पर इंतजाम नहीं किए गए हैं? क्या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन स्टेशन परिसर में नहीं किया जा रहा है?

गुरुग्रामः लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने की कवायद जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को गुरुग्राम से 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई. एक ट्रेन मध्यप्रदेश के प्रवासी मजदूरों को लेकर गई तो वहीं दूसरी ट्रेन के जरिए बिहार के प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजा गया.

2 ट्रेनें हुई रवाना

गुरुग्राम से बुधवार सुबह एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के लिए प्रवासी मजदूरों के साथ ट्रेन रवाना हुई है. वहीं दूसरी ट्रेन बिहार के प्रवासी मजदूरों को लेकर मधुबनी के लिए रवाना हो चुकी है. सभी प्रवासियों का पहले रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हैल्थ चेकअप किया. इस दौरान प्रशासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छे से पालन करवाया गया.

बिहार और एमपी के लिए गुरुग्राम से रवाना हुई 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

भारी पुलिस बल तैनात

गुरुग्राम से आज रवाना हुई दोनों ट्रेनों में 22-22 कोच थे. जिसमें प्रवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया गया है. इससे पहले बुधवार सुबह ही जिन प्रवासी मजदूरों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था उन सभी को रोडवेज बसों के माध्यम से रेलवे स्टेशन लाया गया. रेलवे स्टेशन से तकरीबन 200 मीटर पहले ही पुलिस बैरिकेडिंग की गई. जहां से किसी भी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः रोहतक से बिहार के कटिहार जिला के लिए 1500 श्रमिकों के साथ रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

मीडिया कर्मियों को नहीं मिली एंट्री

इस दौरान मीडिया कर्मियों को अंदर नहीं जाने दिया गया. यहां तक प्रशासनिक गाड़ियों को भी रेलवे स्टेशन के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई. हालांकि इस दौरान कई सवाल भी उठे कि आखिर क्यों मीडिया कर्मियों को अंदर जाने नहीं दिया गया. क्या रेलवे स्टेशन पर इंतजाम नहीं किए गए हैं? क्या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन स्टेशन परिसर में नहीं किया जा रहा है?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.