गुरुग्राम: पुलिस आयुक्त (गुरुग्राम) केके राव ने पदभार संभालने के दूसरी बार थाना प्रभारियों की तबादला सूची जारी की. पुलिस आयुक्त ने 15 इंस्पेक्टर और 4 सब इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया.
सोहना शहर के थाना प्रभारी मुकेश कुमार को बदलकर साइबर थाना प्रभारी बनाया गया. उनकी जगह अरविंद कुमार को सोहना शहर थाने का प्रभारी बनाया गया. ऐसे ही शिवाजी नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार को सेक्टर 9 थाने भेजा गया. उनकी जगह प्रवीण मलिक को लगाया गया है.
डीएलएफ फेस 1 थाना प्रभारी वेद प्रकाश को बदलकर सिविल लाइंस थाने का प्रभारी बनाया गया. सीआईए पालम विहार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय मलिक को डीएलएफ फेस 1 थाना प्रभारी बनाया गया. गुरुग्राम शहर थाना प्रभारी की कमान इंस्पेक्टर प्रदीप को दी गई.
![15 inspectors and 4 sub-inspectors transferred in Gurugram](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-gur-04-insp-transfer-7203406_06082020210508_0608f_03172_613.jpg)
इसी प्रकार, सुशांतलोक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जगबीर को सेक्टर 29 थाना प्रभारी बनाया गया. उनकी जगह इंस्पेक्टर बीजेंद्र को लगाया गया है. सेक्टर 65 थाना प्रभारी दिनकर को सेक्टर 53 में लगाया गया. उनकी जगह इंस्पेक्टर दीपक को सेक्टर 53 थाने में भेजा गया.
ये भी पढ़ें- हत्या और फिरौती जैसी आधा दर्जन वारदातों में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार
वहीं ट्रैफिक में भेजे गए इंस्पेक्टर नवीन को सीआईए सेक्टर 31 की कमान सौंपी गई. इंस्पेक्टर राकेश को सीआईए पालम विहार प्रभारी बनाया गया और लाइन हाजिर किए गए इंस्पेक्टर भारतेंद्र को कोर्ट सर्विलांस प्रभारी बनाया गया.
सेक्टर 9 प्रभारी संदीप को ट्रैफिक में भेजा गया. सीआईए डीएलएफ फेज 4 के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार को सीआईए मानेसर का प्रभारी बनाया गया. न्यू कॉलोनी के अतिरिक्त प्रभारी सब इंस्पेक्टर रविंदर को धनकोट चौकी प्रभारी बनाया गया. बस स्टैंड चौकी प्रभारी हकमुद्दीन को सेक्टर 9 थाने का अतिरिक्त प्रभारी बनाया गया. उनकी जगह सब इंस्पेक्टर जगदेव बस स्टैंड चौकी के नए प्रभारी होंगे.