ETV Bharat / state

फतेहाबाद: बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे युवक की हत्या, शराब के नशे में वारदात को दिया अंजाम - फतेहाबाद अपराध खबर

फतेहाबाद के महमदपुर गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक युवक किसी बर्थडे पार्टी से लौटकर घर जा रहा था. रास्ते में तीन युवकों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी.

youth killed in fatehabad
youth killed in fatehabad
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 5:14 PM IST

फतेहाबाद: जिले के गांव महमदपुर रोही में देर रात बर्थ-डे पार्टी से लौट रहे युवक की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई. हत्या का ये वारदात शराब के नशे में तीन युवकों ने दिया अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि हत्या के सभी आरोपी उसी गांव के रहने वाले है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

युवक की पीट-पीटकर हत्या

आपको बता दें कि महमदपुर गांव के अंदर दोस्त की बर्थ-डे पार्टी में युवकों ने जमकर शराब पी थी. पार्टी खत्म होने के बाद किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद 27 साल के कश्मीर सिंह नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे युवक की हत्या, देखें वीडियो

बर्थडे पार्टी से लौट रहा था युवक

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया. पुलिस ने इस मामले में गांव के तीन युवकों पर बाईनेम और 4 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. बताया गया है कि गांव में बीती रात राजू नाम के युवक के घर बर्थडे पार्टी रखी हुई थी, जिसमें मृतक कश्मीर सिंह गांव के अन्य युवकों ने जमकर शराब पी. पार्टी खत्म होने के बाद जब सभी घर लौट रहे थे तो उस समय कश्मीर की गांव के ही 3 युवकों से बहस शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि बाद झगड़े तक जा पहुंची. जिसके बाद इन तीनों युवकों ने अपने साथियों को बुलाया और कश्मीर की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

सभी आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

सुबह इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि बर्थडे पार्टी से लौट रहे 27 वर्षीय कश्मीर सिंह की पीट-पीट कर हत्या की गई है. इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ बाईनेम और चार अन्य के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल सभी आरोपी फरार है.

फतेहाबाद: जिले के गांव महमदपुर रोही में देर रात बर्थ-डे पार्टी से लौट रहे युवक की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई. हत्या का ये वारदात शराब के नशे में तीन युवकों ने दिया अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि हत्या के सभी आरोपी उसी गांव के रहने वाले है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

युवक की पीट-पीटकर हत्या

आपको बता दें कि महमदपुर गांव के अंदर दोस्त की बर्थ-डे पार्टी में युवकों ने जमकर शराब पी थी. पार्टी खत्म होने के बाद किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद 27 साल के कश्मीर सिंह नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे युवक की हत्या, देखें वीडियो

बर्थडे पार्टी से लौट रहा था युवक

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया. पुलिस ने इस मामले में गांव के तीन युवकों पर बाईनेम और 4 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. बताया गया है कि गांव में बीती रात राजू नाम के युवक के घर बर्थडे पार्टी रखी हुई थी, जिसमें मृतक कश्मीर सिंह गांव के अन्य युवकों ने जमकर शराब पी. पार्टी खत्म होने के बाद जब सभी घर लौट रहे थे तो उस समय कश्मीर की गांव के ही 3 युवकों से बहस शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि बाद झगड़े तक जा पहुंची. जिसके बाद इन तीनों युवकों ने अपने साथियों को बुलाया और कश्मीर की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

सभी आरोपी फरार, जांच में जुटी पुलिस

सुबह इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि बर्थडे पार्टी से लौट रहे 27 वर्षीय कश्मीर सिंह की पीट-पीट कर हत्या की गई है. इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ बाईनेम और चार अन्य के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल सभी आरोपी फरार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.