फतेहाबाद: जिले में जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की कीमत एक युवक को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है. जल निकासी व्यवस्था खराब होने के चलते पूरे सड़क पर पानी पानी भर गया था. इसी जलभराव के चलते एक युवक गड्ढे में गिर गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.
जलभराव के चलते युवक की मौत
बता दें कि युवक सुबह दूध लेने के लिए जा रहा था. सड़क पर ज्यादा पानी जमा होने की वजह से उसे गड्ढा दिखाई नहीं दिया और वो वहीं मुंह के बल गिर गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते घटनास्थल पर पार्षद और परिजन वहां पहुंच गए. आन फानन में युवक को अस्पताल भिजवा गया, जहां पर उसकी मौत हो गई.
इस मौत पर परिजनों और पार्षद ने जनस्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदार ठहराया है. परिजनों का कहना है कि जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते युवक की मौत हुई है. पार्षद ने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद भी सड़क को ठीक नहीं किया गया. इसके बाद लोगों ने रोड ब्लॉक को जाम कर दिया और विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
वार्ड के लोगों का कहना था कि जनस्वास्थ्य विभाग ने 70 लाख की लागत से पानी निकासी करने के लिए पाइप लाइन डालनी थी, लेकिन जन स्वास्थ्य विभाग ने सीवर लाइन डाल दी जिसके कारण अब हल्की बारिश के बाद भी धर्मशाला रोड पर तालाब बन जाता है. जिसके कारण आज सुबह करीब 26 साल का महेश कुमार नाम का युवक दूध लेने के लिए जा रहा था, अचानक उसका पैर गड्ढे में गिर पड़ा और वो नीचे जा गिरा.
अस्पताल में तोड़ा दम
उसके सिर पर चोट लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक वो दम तोड़ चुका था. वार्ड पार्षद राकेश गंभीर ने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पानी निकासी के लिए पाइप लाइन डालने की बात कहकर नगर परिषद से भी 70 लाख की राशि दी गई, लेकिन जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सीवर लाइन डाल दी जो कि कामयाब नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें- बिग बी ने डाक्टरों का जताया आभार, शेयर की पिता हरिवंश राय बच्चन की कवित
परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
उन्होंने बताया कि हल्की बारिश के बाद ही शहर के तुलसीदास चौक पर पानी का तालाब बन जाता है, जिसको लेकर वो अधिकारियों और विधायक तक से गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही. लोगों ने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.