फतेहाबाद: गांव भिरडाना के सरपंच पर गांव की ही एक महिला ने दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. जिसके बाद पुलिस ने सरपंच सुभाष के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पहले गांव की महिला ने सरपंच पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे और पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन जब महिला के कोर्ट में बयान करवाए गए तो महिला ने दुष्कर्म के आरोप लगाए. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपी
इस पूरे मामले की जांच डीएसपी कर रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए पीड़िता ने कहा कि वो घर पर अकेली थी, उस समय सरपंच ने मौका पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इससे पहले भी सरपंच महिला के साथ छेड़छाड़ कर चुका है. इसकी जानकारी उसने गांव के कई लोगों से भी की थी. पीड़िता ने इंसाफ की मांग की है. पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने आरोपी सरपंच को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है.
सरपंच के खिलाफ दर्ज केस
वहीं इस मामले में डीएसपी धर्मवीर पूनिया ने कहा कि पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और डीएसपी की ओर से मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.
ये भी पढ़ें:- 'सेलिब्रेशन हब' गुरुग्राम में नए साल पर सुरक्षा अलर्ट, दुर्गा शक्ति टीम के साथ भारी पुलिस बल तैनात
विधायक दुडाराम का करीबी है सरपंच
गौरतलब है कि गांव भिरडाना के सरपंच सुभाष फतेहाबाद के विधायक दुडाराम के खास माने जाते हैं. सरपंच पर जो आरोप लगे हैं, उसको लेकर पूरे शहर में चर्चा का माहौल है. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले पर कितनी सख्ती से कदम उठाती है?