फतेहाबाद: टोहाना के रतिया रोड पर स्थित एडीशन मंडी में देर शाम आखिरकार प्रशासन ने गेहूं की खरीद को शुरू करवा दी. आढ़तियों की हड़ताल के चलते गेहूं की खरीद सीधे एजेंसी के माध्यम से की जा रही है. इससे पैसा भी सीधे ही किसान के खाते में जाएगा.
बता दें कि प्रदेश में आढ़ती हड़ताल पर चल रहे हैं जिसके कारण फसल की खरीद नहीं हो पा रही थी और किसान परेशान थे. टोहाना मार्केट कमेटी के द्वारा एडीशन अनाज मंडी में मंगलवार देर शाम गेहूं की खरीद शुरू हो गई. गेंहू की खरीद कमिश्नर हिसार के आदेश पर शुरू हुई.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल केस हुए 41
इस मौके पर रतिया रेाड स्थित अनाज मंडी में उपमंडलाधीश नवीन कुमार भी पहुंचे व गेहूं के खरीद के कार्य को शुरू करवाया. बता दें कि टोहाना में भारत किसान युनियन के नेताओं ने किसानों के साथ मिलकर फसल की खरीद न होने को लेकर गांव कन्हडी में प्रदर्शन भी किया था.
खरीद के बारे में जानकारी देते हुए मार्केट कमेटी सचिव पूनम ने बताया कि आढ़ती की हडताल की वजह से खरीद नहीं हो पा रही थी. आज कमिश्नर के आदेश से सीधे एजेन्सी को खरीद करवाई जा रही है. किसानों से अपील है कि वो सीधे आना चाहते हैं तो आकर अपनी फसल को बेच सकते हैं.
ये भी पढ़ें- गेहूं खरीद पर बोले दीपेंद्र हुड्डा- ये प्रयोग नहीं काम करने का समय