फतेहाबाद: टोहाना के फतेहपुरी गांव में 20 फरवरी को बिजली विभाग की जांच टीम ने ग्रामीणों पर आरोप लगाया था कि उनके साथ मारपीट की गई है. अब इसी मामले में भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हुए और सदर थाना पहुंचकर बिजली विभाग पर मारपीट को लेकर आरोप लगाए. वे इस मामले में बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि गांव फतेहपुरी में भारी संख्या में महिलाओं सहित ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया. उनका कहना था सरकार के इशारे पर किसान आंदोलन में सहयोग करने वाले लोगों के घर में बिजली विभाग के अधिकारी रंजिशन छापेमारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान नेताओं पर बिजली चोरी के झूठे केस बनाए जा रहे हैं.
उन्होंने सदर थाना के बाहर नारेबाजी की. इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान जगदीश ने कहा कि किसानों पर इस तरह की विभाग की तानाशाही वो बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मौके से हमें जानकारी मिली है कि विभाग के कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीण को पीटा गया है.
ये भी पढ़ें- रेल रोको आंदोलन के दौरान अंबाला के शाहपुर फाटक पर बैठे 150 किसानों पर FIR
जब इसकी वीडियो बनाई जा रही थी तब बिजली कर्मियों ने मोबाइल को भी नुकसान पहुंचाया गया. उन्होंने इस मामले में जल्द कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि बिजली चोरी के झूठे केसों का किसान डट कर जवाब देंगे.