फतेहाबाद: गांव ढिंगसरा में विजिलेंस की टीम ने रिश्वत लेते एक पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इस मामले में ढिंगसरा निवासी सुरेंद्र ने विजिलेंस को शिकायत की थी कि उसके माता-पिता के देहांत के बाद वो और उसके भाई गांव की जमीन को उनके नाम करवाने चाहते हैं.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का रिश्वत लेते हुए विडियो वायरल, डीसी ने दिए सस्पेंड करने के आदेश
जिसके लिए उसने पटवारी सुभाष से संपर्क किया और सुभाष ने उनसे 10 हजार रूपयों की रिश्वत की मांग की जिसके बाद 8 हजार रूपयों में सौदा तय हुआ है. शिकायतकर्ता सुरेंद्र ने बताया कि 5 हजार की रिश्वत पटवारी ले चुका है और अब 3 हजार की और मांग कर रहा है.
ये भी पढ़ें: करनाल: विजिलेंस की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते अधिकारी को गिरफ्तार किया
इस शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पटवारी सुभाष को 3 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू कर लिया. आरोपी पटवारी के खिलाफ विजिलेंस ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.