फतेहाबाद: विजिलेंस टीम ने (vigilance team Action in Fatehabad) मंगलवार शाम को ठेकेदार से बिल पास करने की एवज में 16 हजार रुपये की रिश्वत लेने के मामले में जन स्वास्थ्य विभाग (Fatehabad Public Health Department) के एसडीओ को गिरफ्तार किया है. आरोपी एसडीओ ने यह रिश्वत ठेकेदार का पेंडिंग बिल पास करने की एवज में ली थी. विजिलेंस ने ठेकेदार की शिकायत पर एसडीओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी एसडीओ को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार मेहूवाला निवासी जन स्वास्थ्य विभााग के ठेकेदार विक्रम ने मताना में पाइप लाइन बिछाने का काम किया था. उसका एक लाख रुपये का बिल पेंडिंग था. विजिलेंस को दी शिकायत में ठेकेदार विक्रम ने बताया कि एसडीओ दीपक कुमार उसका बिल पास नहीं कर रहा था. वह बिल पास करने की एवज में 16 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. बार-बार चक्कर काटने के बाद भी जब बिल पास नहीं हुआ, तो उसने इसकी शिकायत विजिलेंस को कर दी.
पढ़ें: कुरुक्षेत्र में महिला डॉक्टर की हत्या मामला: पुलिस और आरोपियों के बीच हई मुठभेड़, सभी गिरफ्तार
शनिवार को विजिलेंस के हिसार कार्यालय से डीएसपी राकेश कुमार अपनी टीम के साथ फतेहाबाद पहुंचे और डीसी से ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने की मांग की. डीसी ने एडीसी ऑफिस के ओपी इंदौरा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिया. इसके बाद टीम ने ठेकेदार विक्रम को हस्ताक्षरयुक्त व केमिकल लगे 500-500 के 32 नोट थमा दिए. जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में जैसे ही विक्रम ने एसडीओ को नोट थमाए, टीम ने मौके पर छापा मारकर उसे काबू कर लिया. उसके हाथ धुलवाए गए तो हाथों का रंग लाल हो गया. विजिलेंस के डीएसपी राकेश मलिक ने बताया कि एसडीओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.
पढ़ें: गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामला: मुख्य आरोपी यूपी से गिरफ्तार, अवैध संबंध का है मामला