फतेहाबाद: भूना इलाका फतेहाबाद में सड़क हादसा हो गया. जहां कार की तेज रफ्तार होने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और कार पेड़ से जा टकराई. जिसके कारण कार के परखच्चे उड़ गए. कार सवार भूना निवासी उदित और साहिल हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को भूना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालत नाजुक होने के कारण दोनों को हिसार रेफर कर दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन कर घटनास्थल पर बुलाया था. जिसके बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि हादसा दोपहर को हुआ, जब कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. कार में दो युवक सवार थे, दोनों की हालत नाजुक है. जिन्हें इलाज के लिए भूना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. जिसके चलते एक को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज तो वहीं दूसरे को हिसार रेफर कर दिया है.
ग्रामीणों ने बताया कि भूना निवासी साहिल और उदित स्कोडा कार से गांव नाढोरी की ओर जा रहे थे. जैसे ही वह गांव नाढोरी के पास पहुंचे तो अचानक से कार का संतुलन बिगड़ गया. जिसके चलते कार पेड़ से टकरा गई. कार की स्पीड इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार की बैटरी और इंजन भी खेत में कई मीटर दूर जा गिरे. कार में सवार दोनों युवकों की उम्र 26 से 27 साल बताई जा रही है. फिलहाल दोनों का उपचार जारी है.
ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में दो ट्रालों की भिड़ंत: एक ट्राले में आग लगने से जिंदा जला क्लीनर, दूसरे ट्राले के चालक की हुई मौत