फतेहाबाद: एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने 6 लाख के रुपए कीमत के 3 किलो 95 ग्राम अफीम के साथ दो नशा तस्करों को काबू किया है. आरोपियों ने बताया कि अफीम को रतिया इलाके में सप्लाई किया जाना था.
डीएसपी ने बताया कि भिरड़ाना गांव में पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल गश्त पर थी इस दौरान भिरड़ाना निवासी रमेश अफीम लेकर जा रहा था, पुलिस ने चेकिंग के दौरान रमेश के पास 3 किलो 95 ग्राम अफीम बरामद किए. पूछताछ में रमेश ने बताया कि वो ये अफीम दलीप से लेकर आया है, जिसके बाद पुलिस ने गांव म्योन्दकला निवासी दिलीप को भी गिरफ्तार कर लिया. दिलीप के पास से 2 किलो 50 ग्राम अफीम बरामद की गई.
पढ़ें-केंद्र के राहत पैकेज से कितना सुधरेगा हरियाणा का MSME, बता रहें अर्थशास्त्री बिमल अंजुम
दोनों आरोपियों पर पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों को रिमांड पर भेज दिया.