फतेहाबाद: 2 मनचलों को लोगों ने ऐसा सबक सिखाया कि अब वो फिर किसी लड़की से छेड़छाड़ करने से पहले सौ बार सोचेंगे. लोगों ने दोनों युवकों की बांधकर जमकर धुलाई की. युवकों की पिटाई का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़िए: बेअसर साबित हो रहा है रोजगार मेला, 'आश्वासन मिलता है, जॉब नहीं'
2 मनचलों को सिखाया लोगों ने सबक
जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद से दादूपुर जाने वाली बस में ये दोनों मनचले सवार थे. बस में एक लड़की भी थी, जिसके साथ ये दोनों छेड़छाड़ कर रहे थे. जब युवती ने छेड़छाड़ की बात वहां खड़े लोगों को बताई तो लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की.
ये भी पढ़िए: हरियाणा कांग्रेस को बड़ा झटका, दो बार की विधायक शारदा राठौर बीजेपी में शामिल
पहले भी कर चुके थे छेड़छाड़
दोनों युवक फतेहाबाद के रत्ता खेड़ा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं और वो पहले भी कई बार युवती के साथ छेड़छाड़ कर चुके थे. लेकिन इस बार युवती ने हिम्मत कर ये बात लोगों को बता दी. जिसके बाद लोगों ने मनचलों की जमकर पिटाई की.