फतेहाबाद: टोहाना के धारसूल कला गांव की पूर्व महिला सरपंच से लूट का मामला सामने आया है. दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने महिला सरपंच का बैग छीन लिया और फरार हो गए.
बैग में नगदी और मोबाइल फोन रखे हुए थे. इसकी शिकायत पूर्व महिला सरपंच ने पुलिस को दे दी है. पुलिस को दी गई शिकायत में पूर्व महिला सरपंच संतोष कुमारी ने बताया है कि वो अपने पति स्वर्ण कुमार के साथ टोहाना शहर में खरीदारी के लिए आई हुई थी.
ये भी पढ़ें- रेवाड़ी: सब्जी व्यापारी से लूट के मामले में दो महिला गिरफ्तार
इसी दौरान जब वो एक गली में खड़ी हुई थी एक मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात युवकों ने उसके हाथ से उसका बैग छीन लिया और फरार हो गए. बैग में 4 हजार रुपये की नगदी, मोबाइल फोन व कुछ कपड़े थे. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.