ETV Bharat / state

फतेहाबाद: व्यापारियों ने केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ किया प्रदर्शन

फतेहाबाद में सोमवार को व्यापारियों ने केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने लघु सचिवालय पहुंचकर प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

Traders protest against central government ordinance in fatehabad
Traders protest against central government ordinance in fatehabad
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 4:53 PM IST

फतेहाबाद: केंद्र सरकार द्वारा जारी नए अध्यादेश के बाद भड़के व्यापारियों ने सोमवार को लघु सचिवालय पहुंचकर प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों के साथ किसान भी मौजूद थे. व्यापारी और किसान ट्रैक्टर लेकर लघु सचिवालय पहुंचे थे.

व्यापारियों ने सचिवालय पहुंचकर नारेबाजी भी की. व्यापार मंडल फतेहाबाद के प्रधान सुभाष मुंजाल ने मुख्यमंत्री के नाम एडीसी को ज्ञापन सौंपा. मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता सुभाष मुंजाल ने बताया कि सरकार द्वारा कंपनियों व व्यापारियों को मंडी के बाहर खरीद की छूट दे दी गई है. वहीं मार्केट बोर्ड को भी भंग किया जा रहा है. इसके चलते व्यापारी और मजदूर सड़क पर आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और व्यापारियों के मजबूत ढांचे को तोड़ने का प्रयास कर रही है.

व्यापारियों ने केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

सुभाष मुंजाल ने कहा कि अगर सरकार द्वारा जारी अध्यादेश को तुरंत वापस नहीं लिया गया तो व्यापारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे और इसको लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे. सुभाष मुंजाल ने कहा कि सरकार द्वारा गेहूं की खरीद के समय भी व्यापारियों को बहला कर खरीद कार्य करवा दिया गया. लेकिन व्यापारियों को उनका कमीशन अभी तक सरकार द्वारा नहीं दिया गया जो कि व्यापारियों के साथ सरासर ज्यादती है.

केंद्र सरकार के इस अध्यादेश का विरोध कर रहे हैं किसान

हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए दो अध्यादेश 'कृषि उपज व्यापार' और 'मूल्य आश्वासन और कृषि सेवाओं पर किसान समझौता' से किसान अपनी उपज की बिक्री मर्जी के अनुसार कहीं भी कर सकता है. अब व्यापारी को इस कानून के तहत मंडी के बाहर से फसल खरीदने की छूट मिल जाएगी. पहले जो कानून था उसके मुताबिक हर व्यापारी केवल मंडी से ही किसान की फसल खरीद सकता था.

ये भी पढ़ें- 'केंद्र सरकार के नए अध्यादेश को लेकर कुछ लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं'

फतेहाबाद: केंद्र सरकार द्वारा जारी नए अध्यादेश के बाद भड़के व्यापारियों ने सोमवार को लघु सचिवालय पहुंचकर प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. व्यापारियों के साथ किसान भी मौजूद थे. व्यापारी और किसान ट्रैक्टर लेकर लघु सचिवालय पहुंचे थे.

व्यापारियों ने सचिवालय पहुंचकर नारेबाजी भी की. व्यापार मंडल फतेहाबाद के प्रधान सुभाष मुंजाल ने मुख्यमंत्री के नाम एडीसी को ज्ञापन सौंपा. मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता सुभाष मुंजाल ने बताया कि सरकार द्वारा कंपनियों व व्यापारियों को मंडी के बाहर खरीद की छूट दे दी गई है. वहीं मार्केट बोर्ड को भी भंग किया जा रहा है. इसके चलते व्यापारी और मजदूर सड़क पर आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और व्यापारियों के मजबूत ढांचे को तोड़ने का प्रयास कर रही है.

व्यापारियों ने केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

सुभाष मुंजाल ने कहा कि अगर सरकार द्वारा जारी अध्यादेश को तुरंत वापस नहीं लिया गया तो व्यापारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे और इसको लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे. सुभाष मुंजाल ने कहा कि सरकार द्वारा गेहूं की खरीद के समय भी व्यापारियों को बहला कर खरीद कार्य करवा दिया गया. लेकिन व्यापारियों को उनका कमीशन अभी तक सरकार द्वारा नहीं दिया गया जो कि व्यापारियों के साथ सरासर ज्यादती है.

केंद्र सरकार के इस अध्यादेश का विरोध कर रहे हैं किसान

हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए दो अध्यादेश 'कृषि उपज व्यापार' और 'मूल्य आश्वासन और कृषि सेवाओं पर किसान समझौता' से किसान अपनी उपज की बिक्री मर्जी के अनुसार कहीं भी कर सकता है. अब व्यापारी को इस कानून के तहत मंडी के बाहर से फसल खरीदने की छूट मिल जाएगी. पहले जो कानून था उसके मुताबिक हर व्यापारी केवल मंडी से ही किसान की फसल खरीद सकता था.

ये भी पढ़ें- 'केंद्र सरकार के नए अध्यादेश को लेकर कुछ लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.