फतेहाबाद: प्रदेश में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 180 पार कर चुकी है. जिसके चलते सरकार और प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. वहीं कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सफाई कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन वीर योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए अपील की है.
टोहाना में प्रधानमंत्री द्वारा की गई अपील को ध्यान में रखते हुए हिसार रोड स्थित नई सब्जी मण्डी में सब्जी मण्डी क्रान्ति ग्रुप के सदस्यों ने सफाई कर्मचारियों का जोरदार स्वागत करते हुए उनका आभार जताया. इस दौरान उनके साथ शहर की अन्य सामजिक संस्थाओं के सदस्य भी उपस्थित रहे. लोगों द्वारा मिले सम्मान के बाद सफाई कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली.
कोरोना के खिलाफ इस जंग में उतरे कर्मवीर योद्धाओं का हौसला बढाने के लिए देशभर में जगह-जगह कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर टोहाना की सब्जी मण्डी क्रान्ति ग्रुप के सदस्यों ने सफाई कर्मचारियों का सम्मान करते हुए उनको नोटों की माला पहनाई.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद: लॉकडाउन के बढ़ते ही लघु सचिवालय में लगी मूवमेंट पास के लिए भीड़
वहीं इस मौके पर आशीष परूथी ने बताया कि साथियों के साथ मिलकर सब्जी मण्डी में कोराना महामारी के दौरान काम में लगे हुए सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया है. साथ ही इस दौरान आशीष परूथी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सफाई कर्मचारी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में हम सभी को सफाई कर्मचारियों का हौसला बढ़ाना चाहिए.