फतेहाबाद: विश्व भर में फैल चुके कोरोना वायरस से बचाने के लिए डॉक्टर रात-दिन एक कर काम कर रहे हैं. वहीं कुछ डॉक्टर और अस्पताल ऐसे भी हैं जो इस वक्त भी लोगों की मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं. ताजा मामला टोहाना से सामने आया है. जहां एक निजी अस्पताल की ओर से गर्भवति महिला का अल्ट्रासाउंड करने के लिए मोटी राशि वसूल की गई.
मामला सोशल मिडिया पर इतना छाया कि इस पर विधायक टोहाना देवेंद्र बबली ने संज्ञान लेते हुए सीएमओ से बात की. वहीं सीएमओ ने इस विषय पर एक आईएमए की बैठक भी तलब करते हुए जरूरी हिदायत दिए जाने की बात पत्रकारों को कही है. साथ ही पीड़ित परिवार को उसका पैसा वापस देने का भी आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़िए: LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी
दरअसल, टोहाना के जमालपूर गांव निवासी एक महिला को अल्ट्रासाउंड के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया था. जहां पीड़ित परिवार से इमरजेंसी के नाम पर 1200 रुपये लिए गए. लॉकडाउन की वजह से पीड़ित परिवार महिला को कहीं और भी नहीं ले जा सकता था, इसलिए महिला का अल्ट्रासाउंड 1200 रुपये देकर करा लिया गया.
अगर आपको किसी तरह की सहायता की जरुरत है. घर में अनाज खत्म हो गया है, स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत है तो आप अपने जिले के अनुसार दिए गए हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकते हैं. फतेहाबाद जिले के लोग हेल्पलाइन नंबर-01667226024, 9466671529 पर कॉल कर सहायता मांग सकते हैं.