फतेहाबाद: टोहाना के जाखल में एक दुकान पर शिकायत के आधार पर प्रशासन ने छापेमारी की. इस दुकान पर प्रशासन को मौके से एक्सापाइरी सामान और अन्य कमियां मिली.
जिस पर प्रशासन ने दुकान को सील कर दिया. इसके बारे में जानकारी देते हुए जाखल नगरपालिका के सचिव ने बताया कि जाखल की इस दुकान को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी कि ये दुकानदार सामान बदल-बदल कर बेच रहा है व ये दुकानदार लॉकडाउन के समय की पालना भी नहीं कर रहा.
इस शिकायत के आधार पर जब यहां पर दबिश दी गई तो पाया गया कि यहां पर एक्सपाइरी तारीख का भी सामान था. दुकानदार द्वारा एक्सपाइरी तारीख और वस्तु के मुल्य के साथ भी छेड़छाड़ की गई थी.
फिलहाल, पुलिस ने दुकान को सील कर दिया गया है और जो भी कार्रवाई बनती है वो अमल में लाई जा रही है. पुलिस ने साफ कहा है कि जो कोई भी लॉकडाउन का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.