फतेहाबाद: शुक्रवार शाम 6 बजे के बाज प्रदेश में चुनाव प्रचार थम चुका है. अब कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी किसी भी तरह के प्रचार में शामिल नहीं हो सकता. 12 तारीख को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है जिसे लेकर टोहाना में शुक्रवार को जिला पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला.
ये फ्लैग मार्च टोहाना के अम्बेडकर चौक, वाल्मीकि चौक, शहीद चौक के रास्ते कन्हड़ी और अन्य गांवों से निकला. इस फ्लैग मार्च में टोहाना के डीएसपी उमेद सिंह मौजूद रहे. बता दें कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना और निडर हो कर वोट डालना है.