फतेहाबाद: गांव बोस्ती में पुलिस ने दो कार सवार नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 39,960 नशीली गोलियां बरामद की हैं. पकड़े गए दोनों नशा तस्कर दिलबाग और बेअंत करनाल के असंध इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान जब गाड़ी की चेकिंग की तो इनके कब्जे से काफी संख्या में नशीली गोलियां बरादम हुई.
बताया गया है कि ये नशीली गोलियां करनाल के अनिल नामक व्यक्ति से लेकर आए थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और कोर्ट में पेश किया और इनसे पकड़ी गई नशीली गोलियों की कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है.
गौरतलब है कि फतेहाबाद का टोहाना इलाका हरियाणा पंजाब सीमा पर स्थित है और लगातार नशीली गोलियों का कारोबार यहां पनप रहा है. नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस भी लगातार जांच अभियान चला रही है ताकि इन तस्करों पर शिकंजा कसा जा सके.
ये भी पढ़ें:-पानीपत में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, 1 आरोपी गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के टोहाना इलाके के डीएसपी बीरम सिंह ने बताया कि पुलिस टीम के द्वारा नाकेबंदी के दौरान दो कार चालकों को गिरफ्तार कर 39,960 नशे की गोलियां बरामद की हैं. दोनों नशा तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.