फतेहाबाद: प्रदेशभर में कोरोना के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सख्त दिखाई दे रहा है. वहीं टोहाना नागरिक अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर ने एक पत्र लिखकर एसडीएम, डीएसपी को अलर्ट रहने को कहा है. पत्र में उन्होंने बताया है कि दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसके चलते उन्होंने राज्य के सभी बॉर्डर पर सख्ती बरतने की बात कही है.
टोहाना के बॉर्डर से लगते पंजाब राज्य के संगरूर जिले में कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग के एसएमओ डॉ. हरविंद्र सागु ने एसडीएम, डीएसपी और एसएचओ को पत्र लिखकर बॉर्डर पर सख्ती बरतने की मांग की है. ताकि ऐसे लोगों को रोका जा सके.
एसएमओ ने बताया कि संगरूर जिले में एक साथ 52 कोरोना मरीज सामने आए है. जिसमें से दस मरीज टोहाना के बॉर्डर पर लगते मूनक से सामने आए है. पंजाब से आने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट के लिए अस्पताल में लाया जाए. वहीं एसएमओ ने महाराष्ट्र से आए कुछ लोगों के शहर में छुपे होने की बात भी डीएसपी को पत्र में लिखकर अवगत कराया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की तलाश कर अस्पताल लाया जाए ताकि उनके सैंपल लिए जा सकें.
ये भी पढिए: कोरोना के बीच कैसे संवरेगा हरियाणा का 'भविष्य', शिक्षा मंत्री ने दिया छात्रों की हर समस्या का जवाब
एसएमओ डॉ. हरविंद्र सागु ने बताया कि टोहाना के साथ लगते संगरूर जिले में कोरोना के एक साथ अधिक केस मिलने के चलते विभाग ने प्रशासन को पत्र लिखकर सख्ती बरतने को कहा है. ताकि ऐसे लोगों को यहां आने से रोका जा सके. एसएमओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में ऐसे लोगों को लेकर आया जाए. ताकि उनकी जांच की जा सके.