फतेहाबाद: देश और प्रदेश में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 350 पार कर चुका है. जिसको लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सख्त दिखाई दे रहे हैं. वहीं फतेहाबाद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों को लेकर टोहाना में सर्वे कराए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को मौसमी बीमारियों के प्रति भी सावधान रहने की सलाह दी है. सीनियर मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि डेंगू, मलेरिया, टीबी को लेकर विभाग द्वारा सर्वे कराया जा रहा है. साथ ही इस दौरान लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है.
एक तरफ देश और प्रदेश में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. वहीं प्रदेश में बदलते मौसम में डेंगू, मलेरिया, टीबी को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है. बताया जा रहा है कि ये मौसमी बीमारी स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी खड़ी कर सकती हैं. इसलिए टोहाना में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे कराया जा रहा है. साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़िए: फरीदाबाद और सोनीपत हुआ रेड जोन घोषित, 18 जिले ऑरेंज जोन में शामिल
सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरविन्द्र सागु ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार कोरोना का सर्वे किया जा रहा है. साथ ही उनकी टीम के सदस्य मलेरिया, डेंगू, टीबी बीमारियों के लिए भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही लोगों के सैंपल भी ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि लोगों से अपील की जा रही है कि अपने आस-पास पानी खड़ा न होने दें.