फतेहाबाद: टोहाना के गांव गाजूवाला के सरपंच पर एक युवक के साथ मारपीट करने के मामले में मामला दर्ज किया गया है. लेकिन अभी तक सरपंच की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण परिवार के लोगों के साथ ऑल इंडिया अंबेडकर सेना के सदस्य एसडीएम टोहाना से मिले. इस दौरान उन्होंने एसडीएम से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए ऑल इंडिया अंबेडकर सेना के जिला प्रधान एडवोकेट विजय कृष्ण रंगा ने कहा कि गांव के सरपंच के द्वारा युवक पर हमला करके उसको चोट पहुंचाई गई. जिसकी कारण उसके पैर की हड्डी टूट गई है.
ये भी पढ़ें: '7 जनवरी को 500 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ टिकरी बॉर्डर जाकर करूंगा किसानों का समर्थन'
उन्होंने बताया कि इस मामले में सदर पुलिस के द्वारा मामला दर्ज किए हुए लगभग 1 महीना हो गए है. लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई तो वो उच्चतर कार्रवाई के लिए मजबूर होंगे.