फतेहाबाद: पंजाब के मुनक में आयोजित नॉर्थ इंडिया प्रतियोगिता में टोहाना के बॉडी बिल्डरों ने पदक जीते. टोहाना पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर शहर की मुख्य सड़क से उनके घर तक जश्न का माहौल रहा.
दरअसल, नॉर्थ इंडिया प्रतियोगिता में टोहाना के बॉडी बिल्डर खिलाड़ियों की अहम भुमिका रही. इस प्रतियोगिता में टोहाना से तीन खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए मेडल अपने नाम किए.
इन खिलाड़ियों ने जीते पदक
इसके बारे में जानकारी देते हुए इन खिलाड़ियों के कोच जयवीर सिंह ने बताया कि पंजाब राज्य के शहर मुनक में नार्थ इंडिया प्रतियोगिता का आयोजित हुआ. जिसमें टोहाना से संदीप रंगा ऑवर आल नार्थ इंडिया चैंपियन बने. उन्होंने गोल्ड मेडल जीता. वहीं मिस्टर पंजाब में उनकी दूसरी पोजीशन रही है.
उन्होंने बताया कि मनोज कुमार ने जुनियर में फस्ट पोजिशन गोल्ड, मिस्टर पजांब में दूसरा स्थान. वहीं नार्थ इंडिया में दूसरा स्थान रहा. उन्होंने बताया कि संजीत ने जूनियर सीनियर में सेकंड पोजीशन नार्थ इंडिया में गोल्ड मैडल प्राप्त किया.
जोरदार हुआ स्वागत
खिलाड़ियों को बस स्टैड से बाजे-गाजे के साथ लाया गया. उनके साथ सैल्फी लेने की होड़ लग गई. बस स्टैंड टोहाना से खिलाड़ियों के घर तक उनके नाचते-गाते हुए लेकर जाया गया. घर पहुंचने पर परिजनों ने तिलक लगा कर स्वागत किया.
बता दें कि इन प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों के पीछे मेहनत करने वाले अहम भूमिका निभाने वाले कोच जयवीर सिंह हैं. जोकि खुद साल 2017 में ओवरऑल चैंपियन रह चुके हैं. वो पिछले आठ साल से टोहाना में बॉडी बिल्डर के खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कैथल: पुलिसवाला बना चोर, 200 किलोमीटर दूर आकर पुलिस वाले के घर की चोरी