फतेहाबाद: अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के आढ़ती हड़ताल पर चल रहे थे. जिससे अनाज मंडी की व्यवस्था जाम हो गई थी. जिसके बाद सरकार किसानों से फसल खरीद करनी शुरू कर दी. लेकिन बुधवार को मुख्यमंत्री के आह्वान के बाद प्रदेश के अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल वापस लेने की घोषणा कर दी.
इस मामले में टोहाना अनाज मंडी में प्रधान तरसेम गर्ग की अध्यक्षता में आढ़तियों ने मीटिंग की. मीटिंग के दौरान आढ़ती सर्वसम्मति से हड़ताल वापस लेते हुए कारोबार शुरू करने की बात कही.
इस संबंध मं कच्चा आढ़ती अनाज मंडी यूनियन के प्रधान तरसेम गर्ग ने बताया कि प्रदेश में कोरोना महामारी पर मुख्यमंत्री की अपील के बाद आढ़ती अपनी हड़ताल वापस ले रहे हैं.
इसके साथ ही तरसेम गर्ग ने कहा कि इस मामले में उनकी मंडी किसी भी तरह की राजनीति स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने अपील की कि कोई भी राजनेता उनके मामले में राजनैतिक रोटियां ना सेंके.
बता दें कि अपनी मांगों लेकर प्रदेश के आढ़ती कई दिनों से हड़ताल पर थे. जिसकी वजह से किसानों के फसल की खरीद देर से शुरू हुई. आढ़तियों के हड़ताल पर जाने के बाद सरकारी एजेंसियों ने खुद ही अनाज खरीदनी शुरू कर दी थी.
ये भी पढ़ेंः- देश की दो तिहाई कार उत्पादन करने वाले हरियाणा का ऑटोमोबाइल उद्योग ठप