ETV Bharat / state

फतेहाबाद में आंधी से गिरे कई पेड़, कूड़ा डंपिंग प्वाइंट में लगी आग

फतेहाबाद में देर रात आई आंधी (thunderstorm in fatehabad) के कारण सड़क किनारे लगे कई पेड़ गिर गए. वहीं फतेहाबाद कूड़ा डंपिंग प्वाइंट में भी आग लग गई.

thunderstorm in fatehabad
फतेहाबाद में आंधी से गिरे कई पेड़
author img

By

Published : May 18, 2023, 4:53 PM IST

Updated : May 18, 2023, 5:46 PM IST

फतेहाबाद के कूड़ा डंपिंग प्वाइंट में लगी आग

फतेहाबाद: हरियाणा में आई आंधी और बारिश का असर फतेहाबाद में देखने को मिला. जहां तेज आंधी के कारण सड़क किनारे खड़े कई पेड़ गिर गए. हालांकि इस घटना में जान माल का कोई नुकसान होने की कोई खबर नहीं है. वहीं देर रात को शहर के कूड़ा डंपिंग प्वाइंट में भी आग लग गई. आंधी के कारण यह आग तेजी से फैल गई.


जानकारी के अनुसार देर रात करीब 12 बजे आंधी आई थी. तेज आंधी के कारण फतेहाबाद में कई पेड़ गिर गए. जिले की कई सड़कों पर पेड़ गिरने की खबरें सामने आई हैं. वन विभाग के कर्मचारियों को गुरुवार सुबह जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने यातायात बहाल करने के प्रयास शुरू कर दिए. वन विभाग की टीम और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर गिरे हुए पेड़ों को हटाकर बंद हुए मार्गों पर दोबारा यातायात शुरू कराया.

पढ़ें : हरियाणा में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी धूल भरी आंधी, जानें कब होगी बारिश


फतेहाबाद-भट्टू मार्ग, फतेहाबाद-भिरडाना मार्ग और फतेहाबाद-रतिया मार्ग पर तेज आंधी के कारण काफी संख्या में पेड़ गिरे हैं. गनीमत रही कि देर रात का समय होने के कारण इन पेड़ों के कारण कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. वहीं फतेहाबाद कूड़ा डंपिंग प्वाइंट में भी देर रात आग लग गई. तेज आंधी के कारण यह आग जल्द ही एक बड़े क्षेत्र में फैल गई.

thunderstorm in fatehabad
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान

सूचना मिलने पर फरीदाबाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए.फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि दिन के समय भी कूड़ा डंपिंग प्वाइंट पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, लेकिन देर रात तेज आंधी के कारण यह आग ज्यादा फैल गई. जिस पर सुबह तक काबू पाया जा सका.

पढ़ें : Rain in Chandigarh: चंडीगढ़ में तेज बारिश से तापमान में गिरावट, 21 अप्रैल तक हरियाणा में बारिश की संभावना


हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि: चंडीगढ़ मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए भी हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को हरियाणा के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. हरियाणा के 22 में से 17 जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश हुई है, जिससे दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 4 दिनों में हरियाणा में मौसम साफ रहने की संभावना है हालांकि 23 मई के बाद एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा में दिखाई देगा, जिसके कारण बारिश हो सकती है.

फतेहाबाद के कूड़ा डंपिंग प्वाइंट में लगी आग

फतेहाबाद: हरियाणा में आई आंधी और बारिश का असर फतेहाबाद में देखने को मिला. जहां तेज आंधी के कारण सड़क किनारे खड़े कई पेड़ गिर गए. हालांकि इस घटना में जान माल का कोई नुकसान होने की कोई खबर नहीं है. वहीं देर रात को शहर के कूड़ा डंपिंग प्वाइंट में भी आग लग गई. आंधी के कारण यह आग तेजी से फैल गई.


जानकारी के अनुसार देर रात करीब 12 बजे आंधी आई थी. तेज आंधी के कारण फतेहाबाद में कई पेड़ गिर गए. जिले की कई सड़कों पर पेड़ गिरने की खबरें सामने आई हैं. वन विभाग के कर्मचारियों को गुरुवार सुबह जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने यातायात बहाल करने के प्रयास शुरू कर दिए. वन विभाग की टीम और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर गिरे हुए पेड़ों को हटाकर बंद हुए मार्गों पर दोबारा यातायात शुरू कराया.

पढ़ें : हरियाणा में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी धूल भरी आंधी, जानें कब होगी बारिश


फतेहाबाद-भट्टू मार्ग, फतेहाबाद-भिरडाना मार्ग और फतेहाबाद-रतिया मार्ग पर तेज आंधी के कारण काफी संख्या में पेड़ गिरे हैं. गनीमत रही कि देर रात का समय होने के कारण इन पेड़ों के कारण कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ. वहीं फतेहाबाद कूड़ा डंपिंग प्वाइंट में भी देर रात आग लग गई. तेज आंधी के कारण यह आग जल्द ही एक बड़े क्षेत्र में फैल गई.

thunderstorm in fatehabad
हरियाणा में मौसम का पूर्वानुमान

सूचना मिलने पर फरीदाबाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए.फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि दिन के समय भी कूड़ा डंपिंग प्वाइंट पर आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी, लेकिन देर रात तेज आंधी के कारण यह आग ज्यादा फैल गई. जिस पर सुबह तक काबू पाया जा सका.

पढ़ें : Rain in Chandigarh: चंडीगढ़ में तेज बारिश से तापमान में गिरावट, 21 अप्रैल तक हरियाणा में बारिश की संभावना


हरियाणा में बारिश और ओलावृष्टि: चंडीगढ़ मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए भी हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को हरियाणा के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है. हरियाणा के 22 में से 17 जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश हुई है, जिससे दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 4 दिनों में हरियाणा में मौसम साफ रहने की संभावना है हालांकि 23 मई के बाद एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर हरियाणा में दिखाई देगा, जिसके कारण बारिश हो सकती है.

Last Updated : May 18, 2023, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.