फतेहाबाद: राजस्थान से अफीम की तस्करी करने आए तीन नशा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए नशा तस्करों के पास से 2 किलो 140 ग्राम अफीम भी बरामद किया है. पकड़े गए तस्कर राजस्थान के जोधपुर और जैसलमेर इलाके की रहने वाले हैं.
राजस्थान से आए तीन नशा तस्कर गिरफ्तार
बता दें कि तीनों नशा तस्कर, स्विफ्ट गाड़ी में अफीम की तस्करी कर रहे थे. फतेहाबाद पुलिस ने धांगड गांव के पास नाकेबंदी के दौरान गिरफ्तार किया. बरामद अफीम की कीमत लाखों रुपये में बताई जा रही है. फतेहाबाद के डीएसपी अजैब सिंह ने बताया कि तीनों नशा तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने दर्ज कर लिया है.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि उनको मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि स्विफ्ट कार सवार तीन युवक फतेहाबाद में नशा तस्करी करने जा रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने नाका लगाकार इन तस्करों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- 65 वर्षीय व्यक्ति ने 70 साल की बुजुर्ग महिला से की छेड़छाड़, गिरफ्तार
स्विफ्ट कार भी बरामद
अभी पुलिस इस बात का पता लगा रही ये तस्करी कहां होनी थी. पुलिस इनके पास से स्विफ्ट कार भी बरामद कर ली है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिनेश, जगदीश और श्रवण के रूप में हुई है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.