फतेहाबाद: रतिया के गांव खुनन में लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक पर सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयंकर था कि बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौत हो गई. तीनों मृतक सगे भाई थे और ईंट भट्टे पर काम करके वापस अपने घर जा रहे थे. ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच का रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव हांसपुर निवासी तीन सगे भाई काला, दीपक व छिंदा मेहनत मजदूरी करके अपने घर का गुजर बसर कर रहे थे. इन दिनों वह अग्रोहा बरवाला रोड पर बने ईंट भट्टे पर काम करते थे.
ये पढ़ें- विधानसभा का विशेष सत्रः महाराष्ट्र मामले पर किरण चौधरी और अनिल विज में नोंकझोंक
ये था हादसे का कारण
सोमवार रात को काम करने के बाद वह बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि गांव खुनन के पास लकडिय़ों से भरी ट्रैक्टर ट्राली रतिया की ओर आ रही थी. अंधेरे के चलते ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों भाई लकडिय़ों से टकराकर सड़क पर जा गिरे. हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आई और तीनों ने दम तोड़ दिया.