ETV Bharat / state

फतेहाबाद सुखदेव हत्याकांड का हुआ खुलासा, पिता की पिटाई का बदला लेने के लिए किया था छात्र का कत्ल - फतेहाबाद सुखदेव हत्याकांड

Fatehabad Crime News: फतेहाबाद पुलिस ने सुखदेव हत्याकांड के (student murder in fatehabad) तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी ने अपने पिता की पिटाई लेने के लिए छात्र सुखदेव का कत्ल किया था.

student murder in fatehabad
student murder in fatehabad
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 5:25 PM IST

फतेहाबाद: जिला पुलिस ने सुखदेव हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. दरअसल, पिता की पिटाई का बदला लेने के लिए बीघड़ रोड पर बीती 9 नवंबर को दसवीं के छात्र सुखदेव की चाकुओं से गोद कर हत्या की (student murder in fatehabad) गई थी. इस हत्याकांड पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करेगी और इस वारदात के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी.

इस बारे में फतेहाबाद डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि 9 नवंबर की शाम को बीघड़ रोड पर निजी स्कूल के पास एक युवक की चाकूओं से हत्या की गई थी. पुलिस इस मामले में गहनता से छानबीन कर रही थी. जिस पर सिटी पुलिस ने तीन आरोपियों अनूप उर्फ मनी, ललित उर्फ शेरू व इंद्रपाल उर्फ कुली को गिरफ्तार किया है. इनमें अनूप ने बताया है कि 5 नवंबर को हंस कॉलोनी निवासी सुखदेव ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पिता से मारपीट की थी और उसी का बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में दसवीं कक्षा के छात्र की चाकू से गोदकर की हत्या

पुलिस के अनुसार उसने बताया है कि सुखदेव जब अपने घर से बीघड़ रोड पर स्कूल के पास जा रहा था तो तीनों ने उसे पकड़ लिया. जिनमें दो आरोपियों ने उसके हाथ पकड़ लिए और अनूप ने उस पर चाकूओं से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि हत्या के बाद तीनों कुरुक्षेत्र और कैथल की तरफ फरार हो गए थे और अब कहीं और भागने के लिए वे फतेहाबाद आए थे, जहां पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

बता दें कि 9 नवंबर की शाम को युवक सुखदेव की हत्या की गई थी. पुलिस ने शव बरामद कर अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचित किया था. उस दौरान परिजनों ने प्राथमिक तौर पर कॉलोनी के एक युवक को आरोपी बताया था और कहा था कि अंडे को लेकर सुखदेव के साथ हुए विवाद में हत्या की गई, लेकिन अब पुलिस ने साफ किया है कि हत्या उस युवक ने नहीं बल्कि अनूप और उसके साथियों द्वारा की गई है.

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: एक साल तक अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाता रहा वहशी पिता, जान से मारने की दी थी धमकी

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

फतेहाबाद: जिला पुलिस ने सुखदेव हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. दरअसल, पिता की पिटाई का बदला लेने के लिए बीघड़ रोड पर बीती 9 नवंबर को दसवीं के छात्र सुखदेव की चाकुओं से गोद कर हत्या की (student murder in fatehabad) गई थी. इस हत्याकांड पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद करेगी और इस वारदात के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी.

इस बारे में फतेहाबाद डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि 9 नवंबर की शाम को बीघड़ रोड पर निजी स्कूल के पास एक युवक की चाकूओं से हत्या की गई थी. पुलिस इस मामले में गहनता से छानबीन कर रही थी. जिस पर सिटी पुलिस ने तीन आरोपियों अनूप उर्फ मनी, ललित उर्फ शेरू व इंद्रपाल उर्फ कुली को गिरफ्तार किया है. इनमें अनूप ने बताया है कि 5 नवंबर को हंस कॉलोनी निवासी सुखदेव ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके पिता से मारपीट की थी और उसी का बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में दसवीं कक्षा के छात्र की चाकू से गोदकर की हत्या

पुलिस के अनुसार उसने बताया है कि सुखदेव जब अपने घर से बीघड़ रोड पर स्कूल के पास जा रहा था तो तीनों ने उसे पकड़ लिया. जिनमें दो आरोपियों ने उसके हाथ पकड़ लिए और अनूप ने उस पर चाकूओं से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि हत्या के बाद तीनों कुरुक्षेत्र और कैथल की तरफ फरार हो गए थे और अब कहीं और भागने के लिए वे फतेहाबाद आए थे, जहां पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

बता दें कि 9 नवंबर की शाम को युवक सुखदेव की हत्या की गई थी. पुलिस ने शव बरामद कर अस्पताल पहुंचाया और परिजनों को सूचित किया था. उस दौरान परिजनों ने प्राथमिक तौर पर कॉलोनी के एक युवक को आरोपी बताया था और कहा था कि अंडे को लेकर सुखदेव के साथ हुए विवाद में हत्या की गई, लेकिन अब पुलिस ने साफ किया है कि हत्या उस युवक ने नहीं बल्कि अनूप और उसके साथियों द्वारा की गई है.

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: एक साल तक अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाता रहा वहशी पिता, जान से मारने की दी थी धमकी

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Nov 19, 2021, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.